भरतपुर. दशहरा के अवसर पर श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले में जसवंत केसरी दंगल का आयोजन किया जा रहा है. दंगल में भाग लेने (Jaswant Kesari Dangal on Dussehra) के लिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों के साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के पहलवान भी यहां पहुंचे हैं. 2 दिन तक चलने वाले इस दंगल में करीब 170 पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे. बुधवार दोपहर को दंगल का शुभारंभ किया गया.
दंगल की आयोजनकर्ता चुन्नी कप्तान ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को 2 दिन तक दंगल का आयोजन (Wrestling competition in Bharatpur) किया जाएगा. दंगल में पांच खिताबी मुकाबले होंगे. इनमें जसवंत केसरी, जसवंत किशोर, जसवंत कुमार, जसवंत वसंत और जिला केसरी खिताब के मुकाबले होंगे. चुन्नी कप्तान ने बताया कि आखिरी मुकाबला जसवंत केसरी खिताब के लिए गुरुवार को होगा. मुकाबले के विजेता पहलवान को 1 लाख 1 हजार रुपए के साथ ही गुर्ज और पट्टा प्रदान किया जाएगा. पहले दिन प्रारंभिक कुश्ती मुकाबले आयोजित हुए. गुरुवार को विजेताओं को इनाम वितरित किए जाएंगे.