डीग (भरतपुर). डीग उपखंड के गांव इकलेरा से लगी यूपी की सीमा से लोग जिले में दाखिल होने की कोशिश कर रहे है. जिनको रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जो लोगों को जिले में प्रवेश करने से पहले ही उन्हें वापस भेज देते हैं.
सीमा पर तैनात कांस्टेबल धन सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सुबह से लेकर रात तक सीमा पर ड्यूटी करते हैं, उसके बाद रात से सुबह तक बहज चौकी से 2 जवान तैनात रहते हैं, जो लोगों को जिले में घुसने से रोकते है. इस दौरान धन सिंह ने बताया कि एक बाइक सवार दो युवक एक बच्चा के साथ गांव इकलेरा की तरफ आ रहा थे. जिन्हें पकड़कर पूछताछ की गई.
पढ़ेंः भरतपुरः युवक की हत्या करने वाला चचेरा भाई गिरफ्तार
वहीं ग्रामीण मोरध्वज ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा खेत सीमा के नजदीक है, जिसकी वजह से पूरी रात खलियान से भुसे को लाने का काम करता हूं. इस दौरान सीमा पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहता. जिसके चलते यूपी सीमा से लगातार लोग जिले में प्रवेश कर रहे हैं.