डीग (भरतपुर). कोविड-19 को लेकर मार्च से बंद पड़े जल महल को अब जल्द ही खोले जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. ऑनलाइन टिकट के आधार पर पर्यटकों को महल में प्रवेश दिए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने इसके लिए मानक परिचालन प्रक्रिया एसओपी तैयार की है. हालांकि अभी महल को खोले जाने को लेकर कोई तिथि निश्चित नहीं हुई है, लेकिन एएसआई की ओर से स्मारकों में सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था बनाए जाने को लेकर काम किया जा रहा है.
महल को खोले जाने की तैयारियों को लेकर गत 12 जून को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग जयपुर मंडल से स्थानीय अधिकारियों को निर्देश मिले हैं, जिसमें कहा गया है कि कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही जल महल को खोले जाने की तैयारियां की जाए. निर्देश के बाद जल महल स्थित भवनों, संग्रहालय सहित अन्य स्मारकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. मुख्य प्रवेश द्वार पर कोड स्कैनर स्टैंडिंग लगाई गई है. जिसमें प्रवेश के दौरान स्मारक के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखा जाए.
पढ़ेंः करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाला साधू के भेष में गिरफ्तार, जयपुर पुलिस ने वृंदावन से किया दस्तयाब
पुरातत्व विभाग ने कराई जल महल परिसर की फोटोग्राफी...
महल के खोले जाने की तैयारियां में मिले निर्देशों के बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की ओर से डीग महल के ग्राउंड से इन्वेंटरी तैयार की गई है. साथ ही पूरे महल की फोटोग्राफी भी की गई है. फोटोग्राफी के साथ ड्रोन कैमरे से महल परिसर का सर्वे किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऑनलाइन टिकट से प्रवेश देने की तैयारियां की जा रही हैं, ताकि पर्यटक सुरक्षा के साथ महल परिसर को निहार सकें.
अब लेना होगा टिकट...
महल घूमने वालों को भी अब टिकट लेना होगा, हालांकि मंदिर दर्शन करने वालों को टिकट से छूट रहेगी, लेकिन उसका समय निर्धारित रहेगा. साथ ही अब लोगों को ऑनलाइन टिकट सुविधा दी जाएगी, ताकी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सकें. वहीं, ऑनलाइन टिकट लेने पर भारतीय व्यक्ति को महल में प्रवेश के लिए अब टिकट 25 के बजाय 20 रुपये में मिलेगा. वहीं विदेशी पर्यटक के लिए टिकट 300 के बजाए 250 रुपये का होगा.
पढ़ेंः सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते
महिलाओं के लिए होगा बेबी केयर रूम...
महल को खोले जाने की तैयारियां के साथ ही पहली बार महिलाओं के लिए ताज महल और कुतुम मीनार की तर्ज पर बेबी रूम तैयार किया गया है. जिसमें महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान करवाने, डायपर, कपड़े आदि बदलने के साथ ही अन्य स्वयं से जुड़ी आवश्यक सुविधाएं जिनके लिए उन्हें घर की आवश्यकता होती हो, केयर रूम का इसके लिए उपयोग कर सकेंगे. केयर में प्रवेश केवल महिलाओं और युवतियों के लिए ही होगा. सुरक्षा के लिए रूम के बाहर महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहेगी.