भरतपुर. कभी वीरता और शौर्य के लिए पहचाना जाने वाला लोहागढ़ अब अपराध और खूनी संघर्ष के लिए बदनाम हो रहा है. उत्तर प्रदेश का पड़ोसी जिला होने की वजह से अवैध हथियार यहां के युवाओं के हाथों तक आसानी से पहुंच रहे हैं. आए दिन गैंगवार, फायरिंग और हत्या की जघन्य वारदातें हो रही हैं. बीते सवा दो साल में 8 जघन्य हत्याकांड, गैंगवार और दर्जनों फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. हालात ये हैं कि अपराधियों के मन में पुलिस या कानून का खौफ ही नहीं रहा. हालांकि पुलिस ने कई जघन्य हत्याकांड के खुलासे कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, लेकिन फिर भी इन घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है.
सवा दो साल में दहल गया भरतपुर
- डॉक्टर दंपती हत्याकांड : 28 मई 2021 को अनुज गुर्जर और उसके ममेरे भाई महेश गुर्जर ने दिनदहाड़े काली बगीची क्षेत्र में डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे.
- कृपाल जघीना हत्याकांड : 4 सितंबर 2022 को शहर के जघीना गेट क्षेत्र में भाजपा नेता कृपाल जघीना की अवैध हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में कुलदीप जघीना समेत 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी.
- पिता और दो बेटों की हत्या : 13 अक्टूबर 2022 को करवा चौथ के मौके पर भुसावर थाने के गांव पथैना में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई थी.
- दोस्त के परिवार की हत्या: 26 और 27 नवंबर 2022 की आधी रात को कुम्हेर क्षेत्र के गांव सिकरोरा में एक दोस्त ने फायरिंग कर तीन भाइयों की हत्या कर दी थी. इसमें तीन अन्य घायल हुए थे. मामले में दो मुख्य आरोपियों समेत कई आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.
- साथी ने गोली मारकर की हत्या : 28 जनवरी 2023 को शहर की गोपालगढ़ कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटर बेबी ने अपने साथी संजय बिहारी को घर बुलाकर, गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
- लाला पहलवान को मारी गोली : 23 फरवरी 2023 को शहर के काली बगीची क्षेत्र में गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान पर गैंगस्टर विनोद पथैना, चंदू देशवाल, शूटर प्रेमवीर और भीमा ने फायरिंग कर दी थी. घटना में लाला पहलवान को 5 गोलियां लगी थीं. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया था.
- गर्ल्स कॉलेज के बाहर फायरिंग : 17 मई 2023 को आरडी गर्ल्स कॉलेज के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी को गोली मारकर घायल कर दिया.
- कुलदीप जघीना हत्याकांड : 12 जुलाई 2023 को कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की आमोली टोल पर पुलिस कस्टडी में यात्रियों से भरी बस में कृपाल गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- भाई ने मारी भाई को गोली : 9 अगस्त 2023 को जघीना गांव में राकेश नामक युवक ने अपने सगे भाई को गोली मार दी, जिसमें भाई और मां घायल हो गए.
- हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की हत्या : 27 अगस्त 2023 को तेजवीर, युवराज और एक अन्य बदमाश ने शहर के हीरादास चौराहे के पास दिनदहाड़े गोली मारकर अजय झामरी की हत्या कर दी. अजय झामरी खुद हिस्ट्रीशीटर था.
अवैध हथियार बने सिरदर्द : भरतपुर जिला उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश के बॉर्डर से सटा हुआ है. यहां उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा और मध्य प्रदेश से अवैध तरीके से अवैध हथियार लाए जाते हैं. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आपराधिक तत्वों का यहां आवागमन रहता है. इससे यहां अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. साथ ही अवैध हथियारों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस वर्ष जनवरी से अब तक आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर करीब 200 अवैध हथियार जब्त किए हैं.
...तो गिरफ्त में होते अपराधी : 27 अगस्त को शहर के हीरादास क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी को गोली मारी और चार आरोपी बाइक से मौके से हीरादास की तरफ फरार हुए. उस समय हीरादास चौराहे पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे. यदि उस समय चौराहे पर पुलिसकर्मी मौजूद होते तो संभवतः आरोपी पुलिस गिरफ्त में होते. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. जिले के वांछित और इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं.