भरतपुर. जिले में दो भाइयों की पत्नियों ने 15 अक्टूबर को महिला थाने में दहेज के लिए मारपीट का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद रविवार को महिला थाने में पत्नियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया.
वहीं दोनों व्यक्ति भी समय पर महिला थाने पहुंचे, लेकिन जैसे ही ब्रजेश नाम की महिला ने अपने पति को देखा तो वह थाने के बाहर पति की पिटाई करने लगी. जिसमें पति जख्मी हो गया. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने व्यक्ति को बचाया.
पढ़ें: गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन
वहीं, महिलाओं के परिजनों ने बताया कि दोनों बेटियों की शादी 2016 में करवाई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले उन्हें दहेज के लिए परेशान करने लगे. जिसके बाद उन्होंने 15 अक्टूबर को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. इसी कड़ी में दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए महिला थाने में बुलाया गया था.