भरतपुर. कामां विधायक जाहिदा खान लगातार तीसरे दिन कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में कामां और मेवात क्षेत्र के गांव नंदेरा बास, नंदेरा, पालडी, सोनोखर, खेड़ली गुमानी, पाई, बामनी, नौगावा, जुरेहरी सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान खान ने भरतपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अभिजीत कुमार के समर्थन में जनसंपर्क किया.
प्रत्याशी अभिजीत कुमार के समर्थन में खान ने इन दिनों एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. कड़ाके की धूप में भी विधायक लगातार तीसरे दिन मेवात क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया. खान ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की लोगों से अपील की.
ग्रामीणों द्वारा विधायक जाहिदा खान का ढोल नगाड़ों के साथ गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया. साथ ही चांदी का मुकुट पहनाकर और फूल माला सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर विधायक का अभिनंदन किया.
विधायक जाहिदा खान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता द्वारा जो प्यार और स्नेह उन्हें दिया जा रहा है. उसे वे कभी नहीं भूल सकतीं. मतदान के दिन सभी लोग अपने-अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें और कांग्रेसी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजें, जिससे क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा सके.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी शिक्षित और योग्य प्रत्याशी हैं. जबकि अन्य पार्टियों के पास योग और शिक्षित प्रत्याशी ही नहीं हैं, जो मीडिया के सामने प्रत्याशी जवाब नहीं दे सकता. वह देश की सबसे बड़ी पंचायत में क्षेत्र की समस्याओं को क्या उठाएगा. बीते 5 सालों में क्षेत्र के हालात बद से बदतर हो गए हैं. इसलिए अबकी बार कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाएं.