भरतपुर (कामां). जिले के कामां मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाना इलाके के भोजका से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर कर हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक फरार हो गया. आरोपी ने अपने ससुरालवालों को फोन कर उन्हें पत्नी की हत्या की सूचना भी दी. इसके बाद ससुरालवालों की शिकायत पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. आरोपी की तलाश में कामां थाना पुलिस लड्डूका ग्राम पहुंची, जहां से आरोपी और उसके परिजन फरार थे.
पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भोजका में सरसों के खेत में विवाहिता का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि विवाहिता की चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है और दर्ज शिकायत में उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतका की शिनाख्त मुनफिदा (20) के रूप में हुई है. आरोपी पति फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें - नोएडा: नाबालिग से देह व्यापार कराने का आरोपी गिरफ्तार
विवाहिता के परिजनों ने बताया कि आरोपी इजहार ने ही उन्हें फोन कर हत्या की सूचना दी थी. आरोपी ने उन्हें बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और उसका शव गांव के ही खेत में पड़ा है. इसके बाद विवाहिता के मायके पक्ष के लोग खेत में उसकी तलाश के लिए पहुंचे और शव को देखने के बाद इसकी सूचना पहाड़ी थाना पुलिस को दी.
शादी के बाद से ही करता था मारपीट - विवाहिता मुनफिदा के भाई इरशाद ने बताया कि उसकी बहन की शादी कामां थाना क्षेत्र के गांव लड्डूका निवासी इजहार से दिसंबर 2019 में हुई थी. पति शादी के बाद से ही उससे मारपीट कर रहा था. कुछ दिन पहले ही उसने मारपीट की थी, जिसमें मुनफिदा गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और उसका हाथ टूट गया था. उसके बाद वह अपने मायके आ गई थी. आरोपी पत्नी से मिलने के लिए मायके भी आ गया और मायके में ही उसके साथ रहने लगा. गुरुवार दोपहर को पत्नी खेत पर किसी काम से गई थी और जिसके पीछे-पीछे आरोपी भी वहां गया था, जहां उसने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
परिजन करते रहे तलाश: मुनफिदा दोपहर को घर से निकली थी, लेकिन गुरुवार देर शाम तक घर नहीं लौटी तो मायके पक्ष के परिजन उसे ढूंढने लगे. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इस बीच गुरुवार शाम करीब सात बजे आरोपी इजहार ने पीहर के पड़ौसी मोयम को फोन कर पत्नी की हत्या की सूचना दी. साथ ही बताया कि मुनफिदा का शव खेत में पड़ा हुआ है. उसने गला दबाकर हत्या कर दी है और फिर परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया.
हत्यारे पति की तलाश में दबिश: पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने हत्यारे पति की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया है. गुरुवार रात को ही कामां थाना क्षेत्र के गांव लड्डूका में हत्यारे पति की तलाश में दबिश दी गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारा पति और उसके परिवारवाले फरार हो गए थे.