भरतपुर. जिले के भुसावर कस्बे में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गरीब परिवार का मालिक बैलगाड़ी को खुद अपने कंधे से खींचता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस परिवार के पास एक बैलगाड़ी है, जिसे दो बैल खींचते हैं लेकिन कुछ दिन पहले ही एक बैल की अचानक मौत हो गयी. बैलगाड़ी को खींचने के लिए दूसरे बैल की जगह खुद युवक बैलगाड़ी खींचने लगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे एक बैलगाड़ी धीमी चाल से आगे बढ़ती दिखायी देती है. जिसमें एक बैल और एक व्यक्ति साथ-साथ जुते नजर आते हैं.
बताया जा रहा है कि वायरस वीडियो कुछ दिन पुराना है और अब भुसावर से यह खानाबदोश परिवार अन्य जगह चला गया है. ये परिवार खानाबदोश जिंदगी जीता है, जहां एक जगह से दूसरी जगह पर रुकते हैं. खानाबदोश परिवार खुद और परिवार के गुजर-बसर के लिए लोहे के सामान बनाकर गांव-गांव बेचते हैं. इस तरह एक गांव से दूसरे गांव ये लोग घूमते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा फैसला, लोगों से 1 महीने व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलेंगे
ये भी पढ़ें: अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बैंक से ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, 85 हजार नकद और 20 ATM कार्ड जब्त
कोरोना माहमारी से सभी छोटे बड़े उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं. गरीब मजदूर बेरोजगार हो गए हैं लोगों की आर्थिक हालत खराब है. बैल की जगह इंसान बैलगाड़ी को खींचने को मजबूर है, क्योंकि दूसरे बैल की मौत हो जाने से दूसरा बैल खरीदने के लिए परिवार के पास पैसे नहीं थे. भरतपुर जिले में यह वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं.