भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार लोक परिवहन की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बयाना की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया. इसके बाद परिजनों ने धाधरेन गांव के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि धाधरेन ग्राम निवासी गौरव (18) अपने बीमार दादा मनोहरी मीणा (70) को उपचार के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहा था. इसी दौरान कस्बा के गणेश मोड़ पर एक तेज रफ्तार लोक परिवहन की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Banswara : अनकंट्रोल होकर स्लिप हुई बाइक, हादसे में दो की मौत, एक की हालत नाजुक
उधर, सूचना पाकर मृतकों के परिजन और ग्रामीण बयाना पहुंचे. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर पर जाम लगा दिया. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश कर वहां से जाम हटवाया. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर से तो जाम हटा दिया, लेकिन बाद में धाधरेन गांव के पास पहुंचकर आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. वहीं, घटना के बाद बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस की मौजूदगी में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.