भरतपुर. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भरतपुर पहुंचे. यहां वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. राज्यपाल कल्याण सिंह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही करेंगे. वहीं शुक्रवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने 4 दिसंबर 2014 को राज्यपाल पद की शपथ ली थी और उनका कार्यकाल कुछ समय बाद पूरा होने जा रहा है. लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान उनका प्रदेश में अच्छा अनुभव रहा है. उनका कहना रहा कि यहां के लोग काफी मेहनती हैं और अधिकारियों से भी उनको काफी अच्छा सहयोग मिला है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मीडिया भी सकारात्मक है. पत्रकार अच्छे मुद्दे उठाते हैं और नकारात्मक यदि लिखते हैं तो वह भी एक दायरे में होता है. वहीं राज्यपाल ने जिले के 2 गांव स्मार्ट विलेज बनाने के लिए गोद ले रखे हैं. जिनके ग्रामीणों को भी उन्होंने मिलने के लिए बुलाया और उनसे गांव के विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की.