ETV Bharat / state

भरतपुरः गोपालगढ़ पुलिस ने गौ तस्करों के चंगुल से 14 गोवंश को कराए मुक्त, गाड़ी की जब्त - गौ तस्करी

भरतपुर के कामां में गोपालगढ़ पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने कुल 14 गौवंश को मुक्त करा कर गौ तस्करों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान गौ तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.

राजस्थान न्यूज, bharatpur news
गोपालगढ़ पुलिस ने मुक्त कराई 14 गौवंश
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 12:40 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र में लगातार मिल रही गौ तस्करी की सूचना पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मेवात क्षेत्र की पुलिस बेहद ही गंभीर नजर आ रही है. जिसके चलते कामां की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों के चंगुल से 14 गौवंश मुक्त कराकर उनकी गाड़ी को जब्त किया है. बता दें कि गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गोपालगढ़ पुलिस ने मुक्त कराई 14 गौवंश

गोपालगढ़ थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की गौवंश से भरी हुई एक गाड़ी आ रही है. जिससे गौ तस्कर गौवंश को मारने के लिए हरियाणा ले जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने गांव पिपरौली में नाकाबंदी कर दी. यहां गौ तस्कर पुलिस को देखकर गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गए.

राजस्थान न्यूज, bharatpur news
पुलिस ने गौ तस्करों पर की कार्रवाई

इस दौरान पुलिस टीम की ओर से गौ तस्करों को काफी तलाश किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर भागने में सफल रहे. जिसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी को जब्त कर थाने ले आए. बता दें कि गौवंशों का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने के बाद उन्हें गौशाला भिजवाया जाएगा. इसके साथ ही फरार गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है.

पढ़ें- SPECIAL: 'कानून के रखवालों' पर कोरोना का कहर, वकीलों समेत 5 हजार लोगों का रोजगार प्रभावित

पुलिस रणनीति से करती है कार्रवाई

गौ तस्करों के खिलाफ गोपालगढ़ थाना पुलिस रणनीति के तहत कार्रवाई करती है. जिसके चलते जिस रास्ते से गौवंश आने की सूचना होती है वहां लोहे के कांटे जमीन पर बिछा देती है. जिससे गौ तस्करों की गाड़ी पंचर हो जाए. जिसके बाद पुलिस गौवंश को मुक्त करा लेती है, क्योंकि गौ तस्कर ज्यादातर फायरिंग करते हैं जिसके चलते पुलिस रणनीति के तहत गौवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल कर लेती है, लेकिन गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल हो जाते हैं.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र में लगातार मिल रही गौ तस्करी की सूचना पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मेवात क्षेत्र की पुलिस बेहद ही गंभीर नजर आ रही है. जिसके चलते कामां की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों के चंगुल से 14 गौवंश मुक्त कराकर उनकी गाड़ी को जब्त किया है. बता दें कि गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गोपालगढ़ पुलिस ने मुक्त कराई 14 गौवंश

गोपालगढ़ थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की गौवंश से भरी हुई एक गाड़ी आ रही है. जिससे गौ तस्कर गौवंश को मारने के लिए हरियाणा ले जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने गांव पिपरौली में नाकाबंदी कर दी. यहां गौ तस्कर पुलिस को देखकर गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गए.

राजस्थान न्यूज, bharatpur news
पुलिस ने गौ तस्करों पर की कार्रवाई

इस दौरान पुलिस टीम की ओर से गौ तस्करों को काफी तलाश किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर भागने में सफल रहे. जिसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी को जब्त कर थाने ले आए. बता दें कि गौवंशों का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने के बाद उन्हें गौशाला भिजवाया जाएगा. इसके साथ ही फरार गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है.

पढ़ें- SPECIAL: 'कानून के रखवालों' पर कोरोना का कहर, वकीलों समेत 5 हजार लोगों का रोजगार प्रभावित

पुलिस रणनीति से करती है कार्रवाई

गौ तस्करों के खिलाफ गोपालगढ़ थाना पुलिस रणनीति के तहत कार्रवाई करती है. जिसके चलते जिस रास्ते से गौवंश आने की सूचना होती है वहां लोहे के कांटे जमीन पर बिछा देती है. जिससे गौ तस्करों की गाड़ी पंचर हो जाए. जिसके बाद पुलिस गौवंश को मुक्त करा लेती है, क्योंकि गौ तस्कर ज्यादातर फायरिंग करते हैं जिसके चलते पुलिस रणनीति के तहत गौवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल कर लेती है, लेकिन गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.