भरतपुर. जिले के खोह थाना क्षेत्र के पाड़ला गांव निवासी रुकसान और सरफुद्दीन ने 13 अक्टूबर 2022 को खोह थाने में रुपए हड़प लेने का मामला दर्ज कराया. पीड़ितों ने बताया कि 43 साल के श्रीगंगानगर निवासी (हाल जयपुर) कुलदीप (पुत्र रामवतार) ने दोनों युवकों को विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया.
पीड़ित युवक भी आरोपी के झांसे में आ गए. आरोपी ने नौकरी लगवाने के लिए दोनों पीड़ितों से 11 लाख 84 हजार रुपए ले लिए बाद में दोनों पीड़ितों की नौकरी नहीं लग पाई तो पीड़ितों ने आरोपी से अपने पैसे मांगे. आरोपी कुलदीप बहाने बनाकर दोनों युवकों को टालता रहा और पैसे नहीं लौटाए. पीड़ित कई बार आरोपी के पास जयपुर भी गए लेकिन पैसे नहीं मिले. कई माह तक पीड़ित युवक आरोपी से पैसे वापस करने के लिए चक्कर काटते रहे लेकिन आरोपी ने रुपए नहीं लौटाए, जिसके बाद मामला थाने में पहुंचा.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पकड़ने की कोशिशें जारी रही लेकिन आरोपी चकमा देता रहा. पड़ताल के बाद 29 जनवरी को आरोपी कुलदीप को जयपुर के सोडाला, मंगल बिहार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी कुलदीप को पकड़ने के लिए थानाधिकारी विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल पप्पू सिंह और कांस्टेबल रामवीर सिंह की टीम जयपुर गई थी. इसमें कांस्टेबल रामवीर सिंह का विशेष योगदान रहा.
पढ़ें- ADA का चेयरमैन बनवाने का झांसा दे ठगे 1 करोड़ 34 लाख
अब पुलिस टीम उससे पूछ रही है कि क्या वो अकेले ही झांसेबाजी के खेल में शामिल है या और भी लोग इसमें जुड़े हुए हैं? साथ में ये भी पता किया जा रहा है कि पहली बार उसने फ्रॉड किया है या लम्बे समय से ऐसा काम करता आ रहा है.