कामां (भरतपुर). कामां-मेवात क्षेत्र में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की वारदातों को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस गुरुवार को मेवात के पहाड़ी थाने पहुंची. जहां ऑनलाइन ठगी के दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पहाड़ी थाना पुलिस के साथ दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया, जम्मू-कश्मीर के देवेंद्र कुमार शर्मा ने अपने पुराने फ्रिज बेचने के लिए ओएलएक्स पर एक विज्ञापन डाला था. उसके बाद पहाड़ी मेवात क्षेत्र के ठग बदमाशों ने उनसे संपर्क किया और पेटीएम के जरिए राशि ट्रांसफर करने के बहाने क्यूआर कोड पूछकर 1 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने जम्मू-कश्मीर में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस पहाड़ी थाने पहुंची, जहां पहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के दोनों आरोपियों के बारे में चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उसके बाद पहाड़ी थाना पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ने के लिए थाने के पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ दबिश दी गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपी अहमद और बिलाल को गांव चानीयकला से गिरफ्तार किया, जिसके बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पहाड़ी थाना पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया. जहां जम्मू-कश्मीर पुलिस दोनों आरोपियों को जम्मू ले जाकर पूछताछ करेगी और कार्रवाई को अंजाम देगी. कार्रवाई में जम्मू के साइबर क्राइम टीम के निरीक्षक पवन सिंह और पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.