ETV Bharat / state

मिट्टी खोद रहे लोगों पर अचानक गिरी ढाय, बालिका समेत चार जख्मी - Bharatpur latest news

बयाना के विशखोरी गांव में मिट्टी की ढाय गिरने से चार लोग घायल हो गए. दो लोगों के गंभीर घायल होने पर उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

rajasthan news, भरतपुर न्यूज
मिट्टी के ढेर गिरने से चार घायल
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 1:46 PM IST

बयाना (भरतपुर). बयाना क्षेत्र के विशखोरी गांव के पास गुरुवार सुबह मिट्टी खोदने गई महिलाओं और लोगों के ऊपर अचानक से मिट्टी की ढाय गिर पड़ी. इससे एक 12 साल की बालिका समेत चार घायल हो गए. वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मिट्टी के ढेर गिरने से चार घायल

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बयाना के पास दमदमा और विशखोरी गांव के बीच कुछ महिला और पुरुष मिट्टी खोद रहे थे. इसी दौरान अचानक से मिट्टी की ढाय गिर पड़ी. मिट्टी की ढाय के नीचे एक बालिका समेत चार लोग दब गए. मिट्टी की ढाय गिरते ही चीख-पुकार मच गई और पास ही में मिट्टी खोद रहे लोगों ने तुरंत फावड़ा से मिट्टी हटाकर घायलों को बाहर निकाला. इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी. दुर्घटना में इमलिया गांव की सुरभि (12) पुत्री निरंजन, राजेश पत्नी ओमप्रकाश और दमदमा निवासी पिस्ता पत्नी रमेश समेत चार लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें. भरतपुरः नगर पालिका के विद्युत टेंडर को लेकर धरना-प्रदर्शन, अधिकारियों पर धांधली का लगाया आरोप

सूचना पाकर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और दो गंभीर घायलों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बयाना (भरतपुर). बयाना क्षेत्र के विशखोरी गांव के पास गुरुवार सुबह मिट्टी खोदने गई महिलाओं और लोगों के ऊपर अचानक से मिट्टी की ढाय गिर पड़ी. इससे एक 12 साल की बालिका समेत चार घायल हो गए. वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मिट्टी के ढेर गिरने से चार घायल

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बयाना के पास दमदमा और विशखोरी गांव के बीच कुछ महिला और पुरुष मिट्टी खोद रहे थे. इसी दौरान अचानक से मिट्टी की ढाय गिर पड़ी. मिट्टी की ढाय के नीचे एक बालिका समेत चार लोग दब गए. मिट्टी की ढाय गिरते ही चीख-पुकार मच गई और पास ही में मिट्टी खोद रहे लोगों ने तुरंत फावड़ा से मिट्टी हटाकर घायलों को बाहर निकाला. इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी. दुर्घटना में इमलिया गांव की सुरभि (12) पुत्री निरंजन, राजेश पत्नी ओमप्रकाश और दमदमा निवासी पिस्ता पत्नी रमेश समेत चार लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें. भरतपुरः नगर पालिका के विद्युत टेंडर को लेकर धरना-प्रदर्शन, अधिकारियों पर धांधली का लगाया आरोप

सूचना पाकर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और दो गंभीर घायलों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.