ETV Bharat / state

किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर बैठक, मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आएंगे बयाना - किसान आंदोलन

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. भरतपुर जिला कांग्रेस प्रभारी चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में मंगलवार को आयोजित होने वाली किसान महापंचायत एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

Sachin Pilot Kisan Mahapanchayat, Sachin Pilot visits Bharatpur
मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आएंगे बयाना
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 6:54 AM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. भरतपुर जिला कांग्रेस प्रभारी चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में मंगलवार को आयोजित होने वाली किसान महापंचायत एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में मंगलवार को पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुख्य आतिथ्य में फतेहसागर ताल पर प्रस्तावित किसान महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के नाम पर केंद्र सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है. केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों के जरिए देश के अन्नदाता की जमीन को उद्योगपतियों के हाथों में गिरवी रखने का काम किया है.

कांग्रेस हमेशा से ही किसानों की हितैषी रही है और इस मुद्दे पर भी वह किसानों के साथ है. इसके अलावा वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने की बात कही. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है. कार्यकर्ता किसी भी संगठन की धुरी होते हैं.

पढ़ें- राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: 2 दिन में 5 किसान सभाओं को करेंगे संबोधित, रूपनगढ़ में करेंगे ट्रैक्टर रैली

बैठक में विधायक अमर सिंह जाटव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा, जिला महासचिव बनवारीलाल हरजाई आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे. अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कलुआराम गुर्जर ने की. इस दौरान सुभाष गुर्जर सालाबाद, पूर्व सरपंच निरंजन सिंह, बहादुर पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. भरतपुर जिला कांग्रेस प्रभारी चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में मंगलवार को आयोजित होने वाली किसान महापंचायत एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में मंगलवार को पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुख्य आतिथ्य में फतेहसागर ताल पर प्रस्तावित किसान महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के नाम पर केंद्र सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है. केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों के जरिए देश के अन्नदाता की जमीन को उद्योगपतियों के हाथों में गिरवी रखने का काम किया है.

कांग्रेस हमेशा से ही किसानों की हितैषी रही है और इस मुद्दे पर भी वह किसानों के साथ है. इसके अलावा वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने की बात कही. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है. कार्यकर्ता किसी भी संगठन की धुरी होते हैं.

पढ़ें- राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: 2 दिन में 5 किसान सभाओं को करेंगे संबोधित, रूपनगढ़ में करेंगे ट्रैक्टर रैली

बैठक में विधायक अमर सिंह जाटव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा, जिला महासचिव बनवारीलाल हरजाई आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे. अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कलुआराम गुर्जर ने की. इस दौरान सुभाष गुर्जर सालाबाद, पूर्व सरपंच निरंजन सिंह, बहादुर पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.