कामां (भरतपुर). कस्बा का प्रसिद्ध भोजन थाली मेला और कुश्ती दंगल आयोजन के संदर्भ में भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी कुश्ती दंगल स्थल का निरीक्षण करने के लिए कामां पहुंचे. जहां कस्बा के कोर्ट ऊपर स्थित स्टेडियम पहुंचकर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली .
थानाधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि कामां के कोट ऊपर स्थित स्टेडियम में 1 सितंबर से छह दिवसीय भोजन थाली मेला और कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 2 सितंबर को कुश्ती दंगल का आयोजन होगा. इसी संदर्भ में भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कामां पहुंचकर स्टेडियम का निरीक्षण किया और सभी तरह की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली है.
ये पढ़ें: भरतपुर में मौत का तार, करंट लगने से 3 लोगों की मौत
स्टेडियम में बैरी कटिंग कराने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, ड्रोन कैमरे सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. मेला आयोजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 2200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक जनेश तवंर, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हरीश शर्मा सहित नगर पालिका पार्षद मौजूद रहें.