ETV Bharat / state

भरतपुर में शादी की डांस पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 7:48 PM IST

भरतपुर के मेवात के कैथवाडा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

firing in wedding in bharatpur,  firing in bharatpur
भरतपुर में शादी की डांस पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

कामां (भरतपुर). मेवात के कैथवाडा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है. वीडियो में एक महिला डांसर के साथ कुछ युवक डांस कर रहे हैं. साथ ही एक युवक पिस्टल से फायरिंग भी कर रहा है.

पढ़ें: अजमेर दरगाह शरीफ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से चादर पेश, किसानों के लिए मांगी ये मन्नत

जानकारी के अनुसार कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव घड़ी झील पट्टी निवासी असलूप की रविवार शादी है. शादी की खुशी में शनिवार देर रात को गांव में डांस पार्टी का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में महिला डांसरों को बुलाया गया था. महिला डांसरों के साथ कुछ युवा भी जमकर डांस कर रहे थे. तभी अति उत्साह में आकर एक युवक ने हवा में फायरिंग कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि हर्ष फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.

शादी में फायरिंग का वीडियो वायरल

यह प्रोग्राम भी बिना पुलिस की अनुमति के हो रहा था. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस अवैध हथियारों से फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ने के लिए गांव पहुंची. लेकिन आरोपी युवक पहले ही फरार हो चुका था. पुलिस बारात का इंतजार कर रही है जो हरियाणा गई हुई है. कैथवाडा थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि अपने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा और बिना अनुमति कार्यक्रम करने के चलते आयोजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कामां (भरतपुर). मेवात के कैथवाडा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है. वीडियो में एक महिला डांसर के साथ कुछ युवक डांस कर रहे हैं. साथ ही एक युवक पिस्टल से फायरिंग भी कर रहा है.

पढ़ें: अजमेर दरगाह शरीफ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से चादर पेश, किसानों के लिए मांगी ये मन्नत

जानकारी के अनुसार कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव घड़ी झील पट्टी निवासी असलूप की रविवार शादी है. शादी की खुशी में शनिवार देर रात को गांव में डांस पार्टी का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में महिला डांसरों को बुलाया गया था. महिला डांसरों के साथ कुछ युवा भी जमकर डांस कर रहे थे. तभी अति उत्साह में आकर एक युवक ने हवा में फायरिंग कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि हर्ष फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.

शादी में फायरिंग का वीडियो वायरल

यह प्रोग्राम भी बिना पुलिस की अनुमति के हो रहा था. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस अवैध हथियारों से फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ने के लिए गांव पहुंची. लेकिन आरोपी युवक पहले ही फरार हो चुका था. पुलिस बारात का इंतजार कर रही है जो हरियाणा गई हुई है. कैथवाडा थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि अपने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा और बिना अनुमति कार्यक्रम करने के चलते आयोजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.