ETV Bharat / state

Firing and Loot with Traders: बदमाशों ने व्यापारियों पर की फायरिंग, 2.5 लाख नकदी, स्कूटी लेकर फरार

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:56 PM IST

भरतपुर में दिनदहाड़े व्यापारियों से लूट और फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में एक व्यापारी के पैर में गोली लगी है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Firing on Traders in Bharatpur
Firing on Traders in Bharatpur

भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव जगजीवन पुर के पास रविवार को दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार दो व्यापारियों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक व्यापारी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा व्यापारी भी घायल हुआ है. बदमाश व्यापारियों से ढाई लाख की नकदी और स्कूटी लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घायलों का इलाज चल रहा है.

घायल व्यापारी ने बताया कि रविवार दोपहर हरिओम गोयल और विनोद स्कूटी पर सवार होकर स्टेट मेगा हाईवे 45 पर भुसावर से वैर की तरफ आ रहे थे. गांव जगजीवनपुर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मारी. इससे स्कूटी गिर गई. स्कूटी गिरते ही बदमाशों ने व्यापारियों से बैग छीनने का प्रयास किया. जब उन्होंने विरोध किया को बदमाशों ने फायर कर दिया, जिससे व्यापारी विनोद के पैर में गोली लग गई. हरिओम भी स्कूटी गिरने से घायल हो गया.

पढ़ें. बदमाश को पकड़ कर ला रही पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

बदमाश नकदी से भरा बैग, स्कूटी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. सूचना पर वैर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घायलों के नाम विनोद पुत्र रमेश चंद और हरिओम गोयल पुत्र बद्री गोयल निवासी पुरानी सब्जी मंडी बयाना हैं.

भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव जगजीवन पुर के पास रविवार को दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार दो व्यापारियों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक व्यापारी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा व्यापारी भी घायल हुआ है. बदमाश व्यापारियों से ढाई लाख की नकदी और स्कूटी लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घायलों का इलाज चल रहा है.

घायल व्यापारी ने बताया कि रविवार दोपहर हरिओम गोयल और विनोद स्कूटी पर सवार होकर स्टेट मेगा हाईवे 45 पर भुसावर से वैर की तरफ आ रहे थे. गांव जगजीवनपुर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मारी. इससे स्कूटी गिर गई. स्कूटी गिरते ही बदमाशों ने व्यापारियों से बैग छीनने का प्रयास किया. जब उन्होंने विरोध किया को बदमाशों ने फायर कर दिया, जिससे व्यापारी विनोद के पैर में गोली लग गई. हरिओम भी स्कूटी गिरने से घायल हो गया.

पढ़ें. बदमाश को पकड़ कर ला रही पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

बदमाश नकदी से भरा बैग, स्कूटी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. सूचना पर वैर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घायलों के नाम विनोद पुत्र रमेश चंद और हरिओम गोयल पुत्र बद्री गोयल निवासी पुरानी सब्जी मंडी बयाना हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.