कामां (भरतपुर). जिले के सौनेखर गांव स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित कपास की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया और आग बुझाने का प्रयास किया. वहींं, दमकल गाड़ी को सूचना दी गई. घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कपास जलकर खाक हो चुकी थी.
दमकल कर्मी जसराम गुर्जर ने बताया, कि रविवार सुबह करीब 4:00 बजे सूचना मिली, कि कामां क्षेत्र के गांव सौनोखर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में कपास की फैक्ट्री लक्ष्मी नारायण इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई है. जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल गाड़ी का पानी करीब पांच-छह बार खत्म हो गया और बार-बार पानी लाना पड़ा. वहीं, मशक्कत करने के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया. लेकिन फैक्ट्री की बिल्डिंग आग की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई और करीब लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
पढ़ेंः कट्टा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
फैक्ट्री में पहले भी लगी थी आग
इससे पहले भी एक बार फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, कि आग किस कारण से फैक्ट्री में लगी है. फैक्ट्री के संचालक गोपाल प्रसाद ने बताया, कि आग लगने की सूचना फैक्ट्री के चौकीदार द्वारा उन्हें दी गई.
फैक्ट्री के सीसीटीवी भी खराब
फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब बताए गए हैं. फैक्ट्री के मालिक ने बताया, कि कुछ समय से फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए हैं. जिस वजह से यह भी अंदाज नहीं लगाया जा सकता की आग किस कारण से लगी है.
पढ़ेंः अजमेरः कोटड़ा इलाके में शार्ट सर्किट से एक दुकान में लगी आग
फैक्ट्री का किया हुआ है इंश्योरेंस
फैक्ट्री संचालक ने बताया, कि फैक्ट्री में आग बुझाने के पर्याप्त मात्रा में संसाधन है. पानी की टंकी और आग बुझाने के यंत्र लगे हुए हैं. जिसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.