डीग (भरतपुर). जिले के डीग क्षेत्र में सोमवार देर शाम करीब अज्ञात कारणों के चलते कई जगह आगजनी हुई. इस आगजनी में लाखों रुपए की कड़बी जलकर राख हो गई. डीग - भरतपुर रोड स्थित गांव अऊ में शाम के वक्त करीब 40 से 45 ट्रॉली कड़बी जलकर राख हो गया. जिसमें अनुमानत लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
गांव अऊ में लगी आग इतनी भयंकर थी कि लपटों को देख ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े. आनन फानन में अपने स्तर पर ही आग में जुट गए. देखते ही देखते वहां सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं आगजनी की सूचना पर डीग और नगर से पहुंची दमकल. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये पढ़ें: किसान को अब पूंजीपतियों के दरवाजे पर जाकर दस्तक देनी पड़ेगी: शांति धारीवाल
मौके पर पहुंचे पटवारी कमल सिंह ने बताया कि करीब 40-45 ट्रॉली कड़बी में आग की सूचना मिली. जिसमें डेढ़ से 2 लाख रुपए नुकसान का अंदेशा है. जिसकी मौका रिपोर्ट राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी. फिलहाल दो दमकलों औऱ ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
सीकर जिले के पाटन पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग
सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन पहाड़ी क्षेत्र में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास में क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. इस पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये पढ़ें: PM मोदी 56 इंच के सीने की बात करते हैं, लेकिन किसानों को ताकत नहीं देते : हरीश चौधरी
पाटन सरपंच मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आग की की सूचना पर नरेगा में कार्यरत सभी नरेगा श्रमिकों एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. कस्बे के लोगों ने बताया कि चरवाहे अपनी बकरियों को चराने के लिए पहाड़ में जाते हैं, हो सकता है उन्होंने बीड़ी पी होगी इसी दौरान लापला घास में आग लगी है.