डीग (भरतपुर). कस्बे के बरॉबली में एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. कुछ दिन पहले हुए ओलावृष्टि में किसान की पूरी फसल चौपट हो जाने के बाद से लगातार चिंता और तनाव से जुझ रहा था. रविवार रात खेत की रखवाली करने के लिए गए किसान को हार्ट अटैक आया और उसकी मृत्यु हो गई.
किसान के छोटे भाई ने बताया कि ओलावृष्टि में किसान की लगभग 15 एकड़ से अधिक की फसल पूरी तरह नष्ट हो गया. जिसके बाद से मृत किसान लगातार परेशान था. यहां तक कि अपने परिवार के लोगों से भी ज्यादा बातचीत नहीं कर रहा था. फसल खराबे बाद भी किसान खेत पर जाकर ही सोता था. ऐसे ही रविवार रात भी वह सोने के लिए गया था. सुबह जब परिवार के लोग चाय लेकर खेत पहुंचे तो किसान को मृत पाया.
ये पढ़ेंः भरतपुर में किसान की आत्महत्या का दूसरा मामला आया सामने, ओलावृष्टि से आहत था सुरेश
इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण और परिजन शव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके रिपोर्ट में सामने आया कि किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसआई निरंजन कुमार ने बताया कि तारा सिंह नामक किसान रविवार खेत पर गया था, जहां हार्ट अटैक आने से किसान की मौत हो गई. शव को मोर्चरी में रखवाया गया. जहां से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को दे दिया गया है. एसआई ने बताया कि मामले में मर्ग दर्ज कर लिया गया है.