डीग (भरतपुर). डीग कस्बे के उपखंड गांव नारायणा कटता में बुधवार देर रात राजवीर नाम के एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है, कि राजवीर कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था. राजवीर जब अपने खेत में पानी दे रहा था तो एक बिजली का तार टूटा और उसके पास गिर गया.
उसने उस तार को नहीं देखा और उसका पैर उस तार पर पड़ गया, जिसके बाद रामवीर करंट लगने से मौके पर ही गिर गया. आस-पास काम कर रहे लोगों ने राजवीर को देखा तो परिजनों को सूचना दी. परिजन खेत पर पहुंचे और राजवीर को डीग अस्पताल ले गए, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : जयपुर में शराब के नशे में युवक और युवती ने लगाई छत से छलांग, अस्पताल में इलाज जारी
डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया. शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.