ETV Bharat / state

किसकी लापरवाही! खेत में काम कर रहे राजवीर की करंट लगने से मौके पर मौत - भरतपुर न्यूज़

डीग कस्बे के उपखंड गांव नारायणा कटता में राजवीर नाम के शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. राजवीर कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था. उसी दौरान बिजली का तार टूट जाने से करंट लग गया और राजवीर ने दम तोड़ दिया.

bharatpur news,  farmer dies due to electric shock bharatpur,  भरतपुर न्यूज़,  बिजली के झटके से किसान की मौत भरतपुर
करंट लगने से मौके पर मौत
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 3:10 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग कस्बे के उपखंड गांव नारायणा कटता में बुधवार देर रात राजवीर नाम के एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है, कि राजवीर कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था. राजवीर जब अपने खेत में पानी दे रहा था तो एक बिजली का तार टूटा और उसके पास गिर गया.

करंट लगने से मौके पर मौत

उसने उस तार को नहीं देखा और उसका पैर उस तार पर पड़ गया, जिसके बाद रामवीर करंट लगने से मौके पर ही गिर गया. आस-पास काम कर रहे लोगों ने राजवीर को देखा तो परिजनों को सूचना दी. परिजन खेत पर पहुंचे और राजवीर को डीग अस्पताल ले गए, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : जयपुर में शराब के नशे में युवक और युवती ने लगाई छत से छलांग, अस्पताल में इलाज जारी

डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया. शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

डीग (भरतपुर). डीग कस्बे के उपखंड गांव नारायणा कटता में बुधवार देर रात राजवीर नाम के एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है, कि राजवीर कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था. राजवीर जब अपने खेत में पानी दे रहा था तो एक बिजली का तार टूटा और उसके पास गिर गया.

करंट लगने से मौके पर मौत

उसने उस तार को नहीं देखा और उसका पैर उस तार पर पड़ गया, जिसके बाद रामवीर करंट लगने से मौके पर ही गिर गया. आस-पास काम कर रहे लोगों ने राजवीर को देखा तो परिजनों को सूचना दी. परिजन खेत पर पहुंचे और राजवीर को डीग अस्पताल ले गए, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : जयपुर में शराब के नशे में युवक और युवती ने लगाई छत से छलांग, अस्पताल में इलाज जारी

डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया. शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Intro:Body:खबर डीग भरतपुर
05.12.2019

संवाददाता मुकेश जांगिड़
9529009554

वाइट :भगवान सिंह हेडकांस्टेबल

वाइट :राजवीर सिंह परिजन

हेडलाइन: कृषि कार्य कर रहे खेत पर देर रात्रि युवक को लगा करंट युवक की हुई मौके पर मौत

डीग कस्बे के उपखंड गांव नारायणा कटता में बुधवार देर रात्रि एक व्यक्ति अपने खेत पर कृषि कार्य के लिए गया था वहां पर बिजली का तार टूट जाने से उस व्यक्ति को करंट आ गया और वह मौके पर ही गिर गया वहां आसपास किसी का कार्य कर रहे लोगों ने उसे आकर देखा और उनके परिजनों को सूचना दी परिजन पहुंचे खेत पर वहां से राजवीर को लेकर डीग अस्पताल लाए जहां पर राजवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों ने मृतक राजवीर का शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है पंचनामा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है पुलिस कर रही है मामले की जांच तहरीर के आधार पर मामला है डीग कस्बे के उपखंड गांव नारायणा कटता का मृतक राजवीर उम्र 42 साल निवासी नारायणा कटता जाती बघेल
मृतक राजनी के परिजनों का कहना है कि वहां से लाइट के तार जा रहे थे तो अचानक वह अपने खेत में पानी दे रहा था तो एक तार बिजली का टूट कर उसके पास गिर गया उसको देखा नहीं उसका पैर उस तार से लग गया और रामवीर वहीं पर गिर गया करंट लगने से हुई थी रामवीर की मौतConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.