ETV Bharat / state

सामाजिक संगठनों के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने मामला कराया दर्ज..जानें मामला - सामाजिक संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज

भरतपुर के कामां में बीते 16 जनवरी को नगर पालिका कार्यालय के बाहर सामाजिक संगठनों की ओर से धरना दिया जा रहा था. जहां अधिशासी अधिकारी ने धरना देने वाले लोगों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है.

सामाजिक संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज, Case filed against social organizations
सामाजिक संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 12:32 PM IST

कामां (भरतपुर). नगर पालिका कार्यालय के बाहर गांधीवादी तरीके से धरना देने वाले लोगों के विरुद्ध नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है.

सामाजिक संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि कामां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने एक लिखित तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने अवगत कराया गया कि शनिवार 16 जनवरी को कामां नगरपालिका कार्यालय में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के दौरान विजय मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व पार्षद मिथलेश, रामेश्वर गुर्जर कलावटा, नानू, लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित अन्य लोगों की ओर से राजकार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही थी. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या था मामला

कामां नगरपालिका कार्यालय के बाहर सामाजिक संगठनों के लोगों ने संयुक्त रुप से कामां क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर लगने वाले स्वागत द्वारों पर ब्रज मेवात लिखने के विरोध में धरना दिया जा रहा था. जबकि नगरपालिका कार्यालय में साधारण सभा की बैठक चल रही थी. इसी के चलते सामाजिक संगठनों के लोग धरना देकर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे. जिसके चलते अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने राज्य कार्य बाधा का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिए मिला रोड सेफ्टी अवार्ड

भाजपा ने बैठक करके मामले को लेकर की निंदा

भारतीय जनता पार्टी की बैठक शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. जिन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से कराए गए मामले को लेकर निंदा करते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की है. मुकदमा वापसी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

कामां (भरतपुर). नगर पालिका कार्यालय के बाहर गांधीवादी तरीके से धरना देने वाले लोगों के विरुद्ध नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है.

सामाजिक संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि कामां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने एक लिखित तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने अवगत कराया गया कि शनिवार 16 जनवरी को कामां नगरपालिका कार्यालय में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के दौरान विजय मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व पार्षद मिथलेश, रामेश्वर गुर्जर कलावटा, नानू, लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित अन्य लोगों की ओर से राजकार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही थी. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या था मामला

कामां नगरपालिका कार्यालय के बाहर सामाजिक संगठनों के लोगों ने संयुक्त रुप से कामां क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर लगने वाले स्वागत द्वारों पर ब्रज मेवात लिखने के विरोध में धरना दिया जा रहा था. जबकि नगरपालिका कार्यालय में साधारण सभा की बैठक चल रही थी. इसी के चलते सामाजिक संगठनों के लोग धरना देकर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे. जिसके चलते अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने राज्य कार्य बाधा का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिए मिला रोड सेफ्टी अवार्ड

भाजपा ने बैठक करके मामले को लेकर की निंदा

भारतीय जनता पार्टी की बैठक शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. जिन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से कराए गए मामले को लेकर निंदा करते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की है. मुकदमा वापसी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.