ETV Bharat / state

मैं 10वीं फेल हूं...शिक्षा ही सबकुछ नहीं होती...संस्कार अहम होते हैंः भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली - Loksabha Election

भरतपुर लोक सभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व कर दी गयी है.

भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 10:04 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर लोक सभा सीट से भाजपा ने रंजीता कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. 39 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली बयाना-धौलपुर सीट से तीन बार भाजपा सांसद रहे गंगा राम कोली की पुत्रवधु हैं.

रंजीता कोली कक्षा 10 फ़ैल है और जब मीडिया ने टिकट मिलने व विकास के मुद्दों पर चुनाव जीतने की रणनीति के बारे में रंजीता कोली से सवाल किये तो वह मीडिया के सवालों का जबाब देने के लिए इधर-उधर झांकने लगीं. वहीं उनके समर्थक जबाब देने के लिए उनको समझाते रहे.

वीडियोः भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली के साथ Exclusive बातचीत

भरतपुर लोक सभा सीट 2008 में परसीमन के बाद अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व कर दी गयी है. जहां करीब 6 दिन पहले कांग्रेस ने अभिजीत कुमार जाटव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था वहीं लम्बे इन्तजार के बाद भाजपा ने नए चेहरे रंजीता कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

भरतपुर लोकसभा सीट पर अब मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी रिटायर्ड आईआरएस अभिजीत कुमार जाटव और भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली के बीच है. रंजीता कोली से जब पुछा गया की आपने आगे पढ़ाई क्यों नहीं की तो उनका कहना था की पढ़ाई सब कुछ नहीं होती संस्कार अहम होते हैं. उनसे पुछा गया की सांसद बनने के बाद आप जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाएंगी तो वे ज्यादा कुछ बोल नहीं पाई. उनके जवाब में कोई विजन नजर नहीं आया.

जब कोली से सवाल पूछे गये की वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल के दौरान क्या काम अधूरे रहे जिनको आप पूरा करना चाहेंगी तो वह कुछ जबाब नहीं दे सकी. मीडिया ने जब उनसे चुनाव लड़ने व विकास किस तरह करेंगी के कई सवाल पूछे तो वह हर सवाल का जबाब ढूढ़ने के लिए इधर-उधर अपने कार्यकर्ताओं का सहारा लेते हुए दिखाई दीं.

रंजीता कोली के पति का नाम हेमचंद कोली है जो खुद 8 पास बताए जा रहे हैं. रंजीता के पति तेल मिल के मालिक हैं. लेकिन रंजीता कोली के ससुर गंगा राम कोली पूर्व में बयाना-धौलपुर लोकसभा सीट (अब भरतपुर) से तीन बार (1991 से 2002 तक) भाजपा सांसद रहे हैं.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर लोक सभा सीट से भाजपा ने रंजीता कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. 39 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली बयाना-धौलपुर सीट से तीन बार भाजपा सांसद रहे गंगा राम कोली की पुत्रवधु हैं.

रंजीता कोली कक्षा 10 फ़ैल है और जब मीडिया ने टिकट मिलने व विकास के मुद्दों पर चुनाव जीतने की रणनीति के बारे में रंजीता कोली से सवाल किये तो वह मीडिया के सवालों का जबाब देने के लिए इधर-उधर झांकने लगीं. वहीं उनके समर्थक जबाब देने के लिए उनको समझाते रहे.

वीडियोः भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली के साथ Exclusive बातचीत

भरतपुर लोक सभा सीट 2008 में परसीमन के बाद अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व कर दी गयी है. जहां करीब 6 दिन पहले कांग्रेस ने अभिजीत कुमार जाटव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था वहीं लम्बे इन्तजार के बाद भाजपा ने नए चेहरे रंजीता कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

भरतपुर लोकसभा सीट पर अब मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी रिटायर्ड आईआरएस अभिजीत कुमार जाटव और भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली के बीच है. रंजीता कोली से जब पुछा गया की आपने आगे पढ़ाई क्यों नहीं की तो उनका कहना था की पढ़ाई सब कुछ नहीं होती संस्कार अहम होते हैं. उनसे पुछा गया की सांसद बनने के बाद आप जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाएंगी तो वे ज्यादा कुछ बोल नहीं पाई. उनके जवाब में कोई विजन नजर नहीं आया.

जब कोली से सवाल पूछे गये की वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल के दौरान क्या काम अधूरे रहे जिनको आप पूरा करना चाहेंगी तो वह कुछ जबाब नहीं दे सकी. मीडिया ने जब उनसे चुनाव लड़ने व विकास किस तरह करेंगी के कई सवाल पूछे तो वह हर सवाल का जबाब ढूढ़ने के लिए इधर-उधर अपने कार्यकर्ताओं का सहारा लेते हुए दिखाई दीं.

रंजीता कोली के पति का नाम हेमचंद कोली है जो खुद 8 पास बताए जा रहे हैं. रंजीता के पति तेल मिल के मालिक हैं. लेकिन रंजीता कोली के ससुर गंगा राम कोली पूर्व में बयाना-धौलपुर लोकसभा सीट (अब भरतपुर) से तीन बार (1991 से 2002 तक) भाजपा सांसद रहे हैं.

Intro:भरतपुर_06-04-2019
हैडलाइन - सेवानिवृत भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी व् कक्षा 10 वी फ़ैल प्रत्याशी के बीच होगा लोक सभा चुनाव का मुकाबला  
बाइट - रंजीता कोली,भाजपा प्रत्याशी,भरतपुर लोक सभा 
ट्रांसक्रिप्ट---में चुनाव जीतकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हूँ और मेरे पूर्व तीन बार भाजपा सांसद ससुर के सपनों को पूरा करना है | में कक्षा 10 फ़ैल हूँ लेकिन शिक्षा ही सब कुछ नहीं होती है वल्कि संस्कार अहम् होते है | विगत 2018 के विधानसभा चुनावों में जिले की सात सीटों पर भाजपा हारी थी तो वह जनता का फैसला था |  
विज़ुअल्स डिटेल्स_विज़ुअल्स में टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी का स्वागत और बाइट सम्मलित है | 
एंकर - राजस्थान के भरतपुर लोक सभा सीट से भाजपा ने रंजीता कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया | भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली जो 39 वर्ष की है और बयाना से तीन बार भाजपा सांसद रहे गंगा राम कोली की पुत्रवधु है | 
रंजीता कोली कक्षा 10 फ़ैल है और जब मीडिया ने टिकट मिलने व् विकास के मुद्दों व् चुनाव जीतने की रणनीति के बारे में रंजीता कोली से सवाल किये तो वह मीडिया के सवालों का जबाब देने के लिए इधर उधर झाँकने लगी जहाँ उनके समर्थक जबाब देने के लिए उनको समझाते रहे
भरतपुर लोक सभा सीट 2008 में परसीमन के बाद अनुचित जाती के लिए रिज़र्व कर दी गयी जहाँ करीब 6 दिन पहले कांग्रेस ने अभिजीत कुमार जाटव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया और आज एक लम्बे इन्तजार के बाद भाजपा ने नए चेहरे रंजीता कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया
जहाँ एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार भारतीय राजस्व सेवा से सेवानिवृत हुए है तो वहीँ भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली कक्षा 10 भी पास नहीं कर पायी थी
रंजीता कोली से जब पुछा गया की आपने आगे पढाई क्यों नहीं की तो उनका कहना था की पढ़ाई सभी कुछ नहीं होती है वल्कि संस्कार अहम् होते है | जब उनसे पुछा गया की सांसद बनने के बाद आप जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाएंगी तो वह कुछ भी जबाब नहीं दे सकी और चुप्पी साध ली | जब कोली से सवाल पूछे गये की वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल के दौरान क्या काम अधूरे रहे जिनको आप पूरा करना चाहेंगी तो वह कुछ जबाब नहीं दे सकी | मीडिया ने जब उनसे चुनाव लड़ने व् विकास किस तरह करेंगी के कई सवाल पूछे तो वह हर सवाल का जबाब ढूढ़ने के लिए इधर उधर अपने कार्यकर्ताओं का सहारा लेती हुई दिखाई दी
रंजीता कोली के पति का नाम होम चंद कोली है जो कक्षा 9 फ़ैल है और तेल मिल चलाते है वहीँ रंजीता के ससुर गंगा राम कोली बयाना लोक सभा सीट से तीन बार 1991 से 2002 तक भाजपा सांसद रहे है
अब देखना यह होगा की एक तरफ कांग्रेस का प्रत्याशी भारतीय राजस्व सेवा का अधिकारी रहा है तो वहीँ भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली कक्षा 10 फ़ैल रही है | अब जनता इन दोनों के बीच किसका चुनाव करती है यह तो जनता ही फैसला करेगी |




Body:मीडिया के सवालों पर साधी लोकसभा प्रत्याशी ने चुप्पी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.