डीग. जिले में पुलिस की ओर से हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां किसी बात को लेकर दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मुक्केबाजी शुरू हो गई. नौबत लात-घूंसे तक आ पहुंची. इस दौरान मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन दोनों मानने को तैयार ही नहीं थे.
दरअसल, यह मामला शनिवार का है. डीग जिला मुख्यालय के करीब स्थित गणेश मंदिर के सामने पुलिस की ओर से लोगों को ट्रैफिक जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट वितरित किया जा रहा था. इसी दौरान एसपी के चालक को फोटो खींचने के दौरान सीओ के गनमैन से धक्का लग गया, जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते नौबत हाथापाई की आ गई. वहीं, डीग एएसपी गुमनाराम और अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को किसी तरह से अलग किया. अब घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी एक-दूसरे पर लात-घूंसा चलाते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - Attack on Police in Udaipur: हार्डकोर अपराधी रणिया को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानेदार सहित 7 पुलिसकर्मी जख्मी
जानें पूरा मामला : असल में शनिवार को डीग में पुलिस ने गणेश मंदिर के सामने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था. यहां एएसपी गुमनाराम और सीओ आशीष प्रजापति भी मौजूद थे. सीओ वेद प्रकाश का गनमैन हेलमेट वितरण कार्यक्रम का फोटो खींच रहा था. कार्यक्रम में एसपी बृजेश ज्योति का ड्राइवर जुगल किशोर सिविल ड्रेस में पहुंचा था. कार्यक्रम में फोटो खींचने के दौरान गनमैन वेद प्रकाश के पीछे खड़े एसपी के ड्राइवर को धक्का लग गया. इसको लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई और फिर हाथापाई शुरू हो गई.
अधिकारियों के सामने चले लात-घूंसे : दोनों पुलिसकर्मी अपने अधिकारियों के सामने ही एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे. घटना के दौरान मौके पर सीओ, एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया. इसके बाद लड़ाई खत्म हुई. हालांकि, इस लड़ाई में एसपी के ड्राइवर जुगल किशोर के चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है.
इसे भी पढ़ें - खुद को पुलिसकर्मी बताकर गुजरात की तीन महिलाओं से लूट, बदमाश ले उड़े 51 हजार की नगदी
एसपी बोले मामले की होगी जांच : इस मामले पर एसपी बृजेश ज्योति ने कहा कि घटना के संज्ञान में आते ही तुरंत गनमैन वेद प्रकाश को हथियार जमा कराकर पहाड़ी थाने पर लगा दिया गया है. ड्राइवर जुगल किशोर ने परिवाद दिया है, जिसकी जांच कामां एएसपी सतीश यादव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी को किसी व्यक्ति से हाथापाई नहीं करनी चाहिए. चालक जुगल किशोर को चोट आई है. ऐसे में उनके मेडिकल के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.