डीग (भरतपुर). जिले के डीग उपखंड के गांव परमदरा में 2 साल पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन एक बार फिर यह मामला गरमाता हुआ नजर आ रहा है. कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित पक्ष ने रास्ता जाम कर नाराजगी जाहिर की.
दरअसल परमदरा गांव में गांव के व्यक्तियों ने ही गांव के अन्य युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने डीग-कामां में करीब दो से तीन किलोमीटर तक बड़ा जाम लगा दिया था. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.
पढ़ें: आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस की बैठक आज, सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ पायलट दिल्ली रवाना
जिस पर तहसीलदार लाल सिंह, खोह थाना अधिकारी प्रेम भास्कर और कामां सीओ जनेश तंवर वहां पहुंचे. जहां ग्रामीणों से समझाइश की गई. लेकिन ग्रामीण अपनी मांगो पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलेगा.
पीड़ित पक्ष में मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की हत्या 2 साल पहले हुई थी. जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन अब तक एक भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई और ना ही किसी की गिरफ्तारी हो पाई.
पढ़ें: मुगल-ए-आजम का जमाना गया :राजस्थान पुलिस
मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटाया. और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो फिर एक बार प्रदर्शन किया जाएगा.