भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के बस स्टैंड रोड पर श्री गांधी सेवा सदन गेट के पास नशे में धुत एक पिकअप चालक ने सड़क किनारे बनी दुकानों की सीढ़ियों पर पिकअप चढ़ा दी. पिकअप की टक्कर से दुकान पर चाय पी रहा एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में साईकल सवार एक छात्रा भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार सोमवार को एक पिकअप चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और बस स्टैंड रोड स्थित सड़क किनारे दुकानों की सीढ़ियों पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें कस्बे का भीतरबाड़ी निवासी 70 वर्षीय धर्म सिंह बुरी तरह से घायल हो गया. दुर्घटना में धर्म सिंह के पैर बुरी तरह कुचल गए और हाथ और चेहरे पर भी चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल धर्म सिंह को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
उधर बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद चालक ने पिकअप को सीढ़ियों से तेज गति से बैक लिया तो सड़क पर साइकिल सवार ट्यूशन पढ़ने जा रही इमलिया गांव निवासी छात्रा भावना गुर्जर को चपेट में ले लिया. हादसे में छात्रा को भी चोटें आई हैं.
पढ़ें: कोहरे का कहर : अलवर के बहरोड़ में भिड़े एक के बाद एक तीन वाहन, बड़ा हादसा टला
दुर्घटना के समय मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसपर सूचना पाकर टाउन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही घटना को लेकर मृतक धर्म सिंह ने पिकअप चालक बंगसपुरा निवासी मनीराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.