ETV Bharat / state

पेयजल समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े 5 युवक, 3 गिरफ्तार - कामां कस्बा में पानी की समस्या

भरतपुर के कामां कस्बा में पानी की समस्या को लेकर 5 युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए. पुलिस ने सभी को नीचे उतारा, जिसमें से 2 मौके से फरार हो गए. पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है.

5 Youths Climed atop water tank in Kaman
5 Youths Climed atop water tank in Kaman
author img

By

Published : May 23, 2023, 5:31 PM IST

कामां (भरतपुर). पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को कस्बे के पांच युवक जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद सभी पानी की टंकी पर चढ़ गए. इसकी सूचना पर जलदाय विभाग कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को नीचे उतारा, जिनमें से 2 युवक मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है. पानी की टंकी पर चढ़े युवकों का आरोप है कि 15 दिन से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है. इससे मजबूर होकर उन्हें पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा.

जबरदस्ती अपनी मांगों को लेकर अड़े : जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गंगाराम ने बताया कि कस्बा की पेयजल व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिन स्थानों पर पानी समस्या है वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई कराई जा रही है. मंगलवार को कस्बा के कुछ लोग जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांगों को जबरदस्ती मनवाने और राज्य कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए दीपक पुत्र राजेश जैन, नितिन जैन पुत्र बिज्जू जैन मुंबई वाले, चिंटू पुत्र मुकेश जैन, पंकज पुत्र सत्तो बंसल, प्रशांत पुत्र टीटू पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए.

पढे़ं. Water Crisis in Jaipur : पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

3 गिरफ्तार, 2 फरार : उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कामां थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को नीचे उतार लिया गया है. इनमें तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 फरार हो गए. उल्लेखनीय है कि कामां कस्बा में लगातार पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

कामां (भरतपुर). पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को कस्बे के पांच युवक जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद सभी पानी की टंकी पर चढ़ गए. इसकी सूचना पर जलदाय विभाग कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को नीचे उतारा, जिनमें से 2 युवक मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है. पानी की टंकी पर चढ़े युवकों का आरोप है कि 15 दिन से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है. इससे मजबूर होकर उन्हें पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा.

जबरदस्ती अपनी मांगों को लेकर अड़े : जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गंगाराम ने बताया कि कस्बा की पेयजल व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिन स्थानों पर पानी समस्या है वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई कराई जा रही है. मंगलवार को कस्बा के कुछ लोग जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांगों को जबरदस्ती मनवाने और राज्य कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए दीपक पुत्र राजेश जैन, नितिन जैन पुत्र बिज्जू जैन मुंबई वाले, चिंटू पुत्र मुकेश जैन, पंकज पुत्र सत्तो बंसल, प्रशांत पुत्र टीटू पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए.

पढे़ं. Water Crisis in Jaipur : पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

3 गिरफ्तार, 2 फरार : उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कामां थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को नीचे उतार लिया गया है. इनमें तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 फरार हो गए. उल्लेखनीय है कि कामां कस्बा में लगातार पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.