कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए तलाक देकर घर से निकाल देने का अपने मायके हरियाणा में मामला दर्ज कराया है. उसके बाद हरियाणा पुलिस कामां पहुंची. जहां कामां थाना पुलिस के सहयोग से दबिश देकर मामले की जांच में जुट गई है.
कामां थाने के हेड कांस्टेबल श्रीचंद ने बताया कि हरियाणा के नूह मेवात महिला थाने की महिला एएसआई पुलिस टीम के साथ पीड़ित महिला को लेकर कामां थाने पर पहुंची. जहां थाने पर अवगत कराया गया कि कामां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में विवाहिता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया है. उसके बाद पीड़ित विवाहिता अपने मायके पहुंची. जहां अपने मायके के परिवारजनों के साथ पहुंच कर हरियाणा के नूह मेवात के महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.
मामले की जांच करने के लिए कामां थाना पुलिस से पुलिस इमदाद मांगी गई, जिसके बाद कामां थाना पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ पीड़ित विवाहिता के ससुराल पक्ष में जांच करने के लिए पहुंची. जहां पीड़िता के बताए हुए अनुसार नक्शा मौका तैयार कर मामले की जांच की गई.
यह भी पढ़ें: लॉरेन्स बिश्नोई का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार, 5 हजार का था इनाम
कामां थाना क्षेत्र में तीन तलाक का पहला मामला...
केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बना दिया गया, जिसे काफी समय हो गया है. लेकिन कामां थाना क्षेत्र में यह पहला मामला सामने आया है, जो किसी मुस्लिम महिला ने तीन तलाक का अपने ससुराल पक्षों के विरूद्ध मायके में पहुंच कर मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: जालोर: सांचौर में 90 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद
आपको बता दें कि पुलिस के पहुंचते ही गांव में मची अफरा-तफरी मच गई. कामां थाना क्षेत्र के गांव में जहां पीड़ित विवाहिता का ससुराल है, वहां एक साथ हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस की गाड़ियां पहुंची तो गांव में अफरा-तफरी का माहौल देखने को नजर आया.