भरतपुर. जिले के बयाना के गढ़ीबाजना थाना क्षेत्र के गांव गुर्धा डांग के रास्ते में देर रात दूध व्यवसाय के लेनदेन के विवाद में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने अपने गांव जा रहे युवक से मारपीट कर दी. वहीं उसकी बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ले गए. वहीं पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना पर गढ़ी बाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश भाग गए.
गढ़ीबाजना थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि दूध का व्यवसाय करने वाला बीरबल का बेड़ा गांव निवासी युवक सुग्रीव सिंह देर रात करीब 10 बजे बयाना से अपने गांव बैठ जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में गुरधा डांग गांव के पास अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर उसकी बाइक, मोबाइल व नकदी छीन ली. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते हो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग गए.
यह भी पढ़ें: Chakka Jam : राजधानी के चारों 'दरवाजे' आज होंगे 3 घंटे के लिए बंद, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी समर्थन
जानकारी के अनुसार पीड़ित सुग्रीव व आरोपी पक्ष के बीच दूध के व्यवसाय में लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. संभवत इसी वजह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है.