डीग. साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कामां मेवात क्षेत्र के सबलगढ़ तथा वामनी गांव में पुलिस ने छापा मारकर निजी कम्पनी की संचालित 4 अवैध एटीएम मशीनों को जब्त किया है. साइबर ठग लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बैंक अकाउंट में आई राशि को फर्जी तरीके से इन एटीएम मशीनों के जरीए निकाल लेते थे. गांव में पुलिस के पहुंचने से पहले ही साइबर ठग मौके से फरार हो गए. इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 पोस मशीनों के साथ लगभग तीन लाख की नकदी भी बरामद की है.
प्रतिदिन करते थे लाखों का कारोबार : कामां डीएसपी देशराज कुलदीप ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सबलगढ़ तथा वामनी में अलग-अलग स्थानों पर लगी निजी कम्पनी की चार एटीएम मशीनों के जरिए आरोपी गांव में प्रतिदिन लाखों रुपए निकालते हैं. डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस एवं डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) टीम ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव वामनी से चार एटीएम मशीनों को जब्त किया है. साथ ही 10 एटीएम कार्ड, पांच पोस मशीनें, चार पैसे गिनने की मशीनें, दो लैपटॉप, आठ चेक बुक, तीन पासबुक तथा 2 लाख 94 हजार 800 रुपए नकदी भी जब्त की है. वामनी गांव में आरोपी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जबकि सबलगढ़ गांव में आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए थे. कामां थाने में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग पांच मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं.
पढ़ें : Illegal liquor Seized: 61 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब का कंटेनर पकड़ा, चालक गिरफ्तार
ट्रैक्टर से उखाड़कर एटीएम ले गए आरोपी : पुलिस के मुताबिक गांव सबलगढ़ में पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही एटीएम मशीन संचालक ट्रैक्टर से मशीन को उखाड़कर फरार हो गया. मौके से कुछ नकदी बरामद की गई है, जबकि गांव वामनी में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रही चार एटीएम मशीनों को जब्त किया गया है. गौरतलब है कि अप्रैल माह में भी गांव वामनी से पुलिस ने इसी प्रकार एक एटीएम मशीन को जब्त किया था. उस समय भी आरोपी भागने में सफल हो गए थे.