ETV Bharat / state

भरतपुर में दबिश देने आई दिल्ली पुलिस की गोली से युवक की मौत

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 12:27 PM IST

भरतपुर के गांव खेड़ी नानू में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक को दिल्ली पुलिस जबरदस्ती पकड़कर ले जा रही थी और पुलिस के एक जवान ने युवक को गोली मार दी. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

Rajasthan crime news, Bharatpur news
दिल्ली पुलिस की गोली से युवक की मौत

कामां (भरतपुर). जुरहरा थाने के गांव खेड़ी नानू में गुरुवार की रात दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. इसी दौरान पुलिस की फायरिंग में एक ग्रामीण को गोली की लगने से मौत हो गई. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जुरहरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

दिल्ली पुलिस की गोली से युवक की मौत

ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे गांव के बाहर एक दुकान पर 3-4 युवक बैठे हुए थे. जिनके साथ पड़ोस के गांव सतपुड़ा का भी एक युवक बैठा था. जिसकी स्कार्पियो गाड़ी भी पास में खड़ी थी, तभी वहां दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में सिविल वर्दी में करीब 10-12 पुलिसकर्मी आए. पुलिसकर्मी जबरन उनके गांव के युवकों को पकड़कर ले जाने लगे और पास में खड़ी स्कार्पियों को भी कब्जे में ले लिया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में पुरानी रंजिश में दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस तरह युवकों को पकड़ने का विरोध किया. एक युवक जिलसाद जो पुलिस की गाड़ी में बैठा था, उसे दिल्ली पुलिस के एक जवान ने अपनी पिस्टल से गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक को भरतपुर रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. युवक की गोली लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

वहीं जुरहरा थाना अधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि खेड़ी नानू गांव में एक युवक के गोली लग गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं किसी पक्ष ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.

कामां (भरतपुर). जुरहरा थाने के गांव खेड़ी नानू में गुरुवार की रात दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. इसी दौरान पुलिस की फायरिंग में एक ग्रामीण को गोली की लगने से मौत हो गई. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जुरहरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

दिल्ली पुलिस की गोली से युवक की मौत

ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे गांव के बाहर एक दुकान पर 3-4 युवक बैठे हुए थे. जिनके साथ पड़ोस के गांव सतपुड़ा का भी एक युवक बैठा था. जिसकी स्कार्पियो गाड़ी भी पास में खड़ी थी, तभी वहां दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में सिविल वर्दी में करीब 10-12 पुलिसकर्मी आए. पुलिसकर्मी जबरन उनके गांव के युवकों को पकड़कर ले जाने लगे और पास में खड़ी स्कार्पियों को भी कब्जे में ले लिया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में पुरानी रंजिश में दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस तरह युवकों को पकड़ने का विरोध किया. एक युवक जिलसाद जो पुलिस की गाड़ी में बैठा था, उसे दिल्ली पुलिस के एक जवान ने अपनी पिस्टल से गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक को भरतपुर रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. युवक की गोली लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

वहीं जुरहरा थाना अधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि खेड़ी नानू गांव में एक युवक के गोली लग गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं किसी पक्ष ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.