कामां (भरतपुर). जुरहरा थाने के गांव खेड़ी नानू में गुरुवार की रात दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. इसी दौरान पुलिस की फायरिंग में एक ग्रामीण को गोली की लगने से मौत हो गई. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जुरहरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे गांव के बाहर एक दुकान पर 3-4 युवक बैठे हुए थे. जिनके साथ पड़ोस के गांव सतपुड़ा का भी एक युवक बैठा था. जिसकी स्कार्पियो गाड़ी भी पास में खड़ी थी, तभी वहां दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में सिविल वर्दी में करीब 10-12 पुलिसकर्मी आए. पुलिसकर्मी जबरन उनके गांव के युवकों को पकड़कर ले जाने लगे और पास में खड़ी स्कार्पियों को भी कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें. धौलपुर में पुरानी रंजिश में दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस तरह युवकों को पकड़ने का विरोध किया. एक युवक जिलसाद जो पुलिस की गाड़ी में बैठा था, उसे दिल्ली पुलिस के एक जवान ने अपनी पिस्टल से गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक को भरतपुर रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. युवक की गोली लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
वहीं जुरहरा थाना अधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि खेड़ी नानू गांव में एक युवक के गोली लग गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं किसी पक्ष ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.