भरतपुर. जिले में एक युवक दीपेश की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया हैं. दरअसल, आरबीएम अस्पताल में शनिवार को एक मरीज आया, जिसके सीने में गोली लगी हुई थी. 'ट्रामा' पर मौजूद चिकित्सकों ने उसका इलाज कर उसकी हालत को देखते हुए जयपुर रेफर करने कि बात कही. लेकिन उसके साथ एक महिला मौजूद थी, जो शोर मचाने लगी और उसे लेकर अस्पताल से बाहर आ गई.
महिला ने अस्पताल प्रशासन को एक कागज पर लिख कर दिया कि में इसको अपनी मर्जी से यहां से लेकर जा रही हूं. अगर इसे कुछ होता है तो वह मेरी जिम्मेदारी होगी. इतने में वहां आरबीएम चौकी से पुलिस कर्मी भी पहुंच गए. लेकिन महिला ने किसी को नहीं बताया कि उसको गोली कैसे लगी हैं. बाद में महिला घायल युवक को एक ऑटो से एक प्राइवेट अस्पताल में ले गई. लेकिन वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया.
पढ़ेंः भरतपुर के कामां में पुलिस की कार्रवाई, 26 गोवंश कराए मुक्त
जानकारी के मुताबिक घायल युवक को इलाज के लिए मथुरा के नियति हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस गोली लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.