भरतपुर. जिले में आए दिन ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार ठगों ने पुलिस को अपना निशाना बनाया है. साइबर ठगों ने सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी के ईमेल आईडी को हैक कर लिया और एक अनजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट शुरू कर उसकी डीपी पर एसएचओ अरुण चौधरी की फोटो लगा दी. इस नंबर से साइबर ठग एसएचओ की जान पहचान वालों से मदद के बहाने रुपए मांगते.
उधर, जब एसएचओ के पास लोगों के फोन आना शुरू हुए, तो उन्होंने तुरंत एसपी ऑफिस की साइबर सेल पहुंचकर आईडी हैक का मैसेज डालकर लोगों को सावधान किया. अरुण चौधरी ने बताया कि गुरुवार को उनका ईमेल आईडी हैक हो गया. साइबर अपराधियों ने ईमेल आईडी से उनके कांटेक्ट लिस्ट निकाल ली. इसके बाद अपराधियों ने एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाकर उस पर एसएचओ अरुण चौधरी की सिविल ड्रेस में फोटो लगा दी. साथ ही बैकग्राउंड में वर्दी में फोटो लगा दी.
इसके बाद साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप से एसएचओ अरुण चौधरी की जान पहचान वाले लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना शुरू किया. मैसेज में पहले तो लोगों से सामान्य बात की और उसके बाद 10-10 हजार रुपए की मदद मांगी. इस संबंध में कुछ लोगों ने एसएचओ अरुण चौधरी को कॉल करके पूछा, तब जाकर पता चला कि उनका ईमेल आईडी हैक हो गया है और साइबर अपराधी उनके नाम का मिस यूज कर लोगों से रुपए आ रहे हैं.
पढ़ें : हरियाणा से नकली नोट लाकर जयपुर में चलाते तीन गिरफ्तार, 7400 रुपये के Fake Currency बरामद
एसएचओ अरुण चौधरी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर सेल पहुंचकर टेक्निकल सपोर्ट लिया और अपने व्हाट्सएप पर आईडी हैक होने का स्टेटस डाला. साइबर अपराधियों की तरफ से अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में वारदात करने का पता चला, जिसके बाद संबंधित थाना अधिकारी को सूचित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.