ETV Bharat / state

भरतपुर में बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, एक व्यक्ति घायल - miscreant firing on police

भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाश का पीछा कर रही पुलिस पर आरोपी ने देसी कट्टे से फायर कर दिया. इस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. लेकिन ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसे पुलिस ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले आई. फायरिंग में घायल हुए व्यक्ति का इलाज जारी है.

Firing crook arrested, miscreant firing on police
पुलिस पर बदमाश ने किया फायर
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 3:50 PM IST

बयाना (भरतपुर). जिले के बयाना थाना क्षेत्र के कलसाड़ा गांव में एक हथियारबंद बदमाश की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस पर आरोपी ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को थाने ले आई. फिलहाल, पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस पर बदमाश ने किया फायर

डकैती उन्मूलन क्षेत्र (एडीएफ) सुरेश खींची ने बताया कि शुक्रवार सुबह बयाना थाने में सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ कलसाड़ा गांव की तरफ जा रहा है. जिसकी सूचना कलसाड़ा पुलिस चौकी को दी गई. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और लोगों की मदद से बदमाश का पीछा किया. लेकिन पीछा करने के दौरान बदमाश जितेंद्र ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पुलिस की मदद कर रहा बबलू जाट नाम का व्यक्ति घायल हो गया.

पढ़ें- इनामी डकैत लुक्का को पुलिस ने दबोचा, राजस्थान के टॉप 10 अपराधियों में था शुमार

वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर जमा हुए लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही कलसाड़ा पुलिस चौकी का एक पुलिसकर्मी भी इसमें घायल हो गया.

सूचना मिलते ही एडीएफ सुरेश खींची, बयाना पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़, थाना अधिकारी मदन लाल मीणा, रुदावल थाना प्रभारी मुकेश कुमार, उच्चैन पुलिस थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समझाइश कर आरोपी युवक को बयाना थाना लेकर आए. वहीं, फायरिंग में घायल हुए बबलू जाट नामक व्यक्ति को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायरिंग में व्यक्ति के चेहरे और हाथ पर चोट आई है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस और फायरिंग में घायल हुए व्यक्ति ने बयाना थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

बयाना (भरतपुर). जिले के बयाना थाना क्षेत्र के कलसाड़ा गांव में एक हथियारबंद बदमाश की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस पर आरोपी ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को थाने ले आई. फिलहाल, पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस पर बदमाश ने किया फायर

डकैती उन्मूलन क्षेत्र (एडीएफ) सुरेश खींची ने बताया कि शुक्रवार सुबह बयाना थाने में सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ कलसाड़ा गांव की तरफ जा रहा है. जिसकी सूचना कलसाड़ा पुलिस चौकी को दी गई. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और लोगों की मदद से बदमाश का पीछा किया. लेकिन पीछा करने के दौरान बदमाश जितेंद्र ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पुलिस की मदद कर रहा बबलू जाट नाम का व्यक्ति घायल हो गया.

पढ़ें- इनामी डकैत लुक्का को पुलिस ने दबोचा, राजस्थान के टॉप 10 अपराधियों में था शुमार

वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर जमा हुए लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही कलसाड़ा पुलिस चौकी का एक पुलिसकर्मी भी इसमें घायल हो गया.

सूचना मिलते ही एडीएफ सुरेश खींची, बयाना पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़, थाना अधिकारी मदन लाल मीणा, रुदावल थाना प्रभारी मुकेश कुमार, उच्चैन पुलिस थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समझाइश कर आरोपी युवक को बयाना थाना लेकर आए. वहीं, फायरिंग में घायल हुए बबलू जाट नामक व्यक्ति को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायरिंग में व्यक्ति के चेहरे और हाथ पर चोट आई है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस और फायरिंग में घायल हुए व्यक्ति ने बयाना थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.