भरतपुर. दहेज में 11 लाख और कार नहीं देने पर विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. पीहर पक्ष ने ससुरालीजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, मथुरा गेट थाना इलाके में शास्त्री नगर कॉलोनी में कामा कस्बे की निवासी तृप्ति की शादी फरवरी 2018 में मोहित के साथ हुई थी. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला कर फरार हुए बदमाश, फायरिंग की भी सूचना
उसके साथ मारपीट करते और किसी से मिलने नहीं देते थे. शादी के बाद से ही ससुरालीजन एक कार और 11 लाख रुपये की मांग के रहे थे. ससुरालीजनों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी.मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...
मृतका के भाई दीपक ने बताया कि उसकी बहन तृप्ति की शादी फरवरी 2018 में शास्त्री नगर निवासी मोहित के साथ हुई थी, लेकिन ससुरालीजन करीब एक वर्ष से कार और 11 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इस कारण तृप्ति को ना तो हमसे मिलने देते थे और ना ही फोन पर बात करने देते थे. तृप्ति ने कई बार बताया था कि ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की है और उसके साथ कोई बड़ी वारदात करना चाहते है. सिटी सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि ससुरालीजनों ने तृप्ति की फांसी लगाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.