ETV Bharat / state

भरतपुर: ढाई हजार गायों के लिए किया गया गौ भंडारा - bharatpur news

भरतपुर के कामां में कामवन जीव सेवा समिति और जीव कल्याण समिति जुरहरा के संयुक्त तत्वावधान में चार गौशालाओं पर करीब ढाई हजार गायों के लिए भंडारा आयोजित किया गया. इस भंडारे में गाय के लिए 23 क्विटल गेहूं का दलिया, 8 क्विटल गुड, 4 क्विटल मेथी, 2 क्विटल चना की चूरी, 2 क्विंटल बिनोला से भोजन तैयार किया गया.

rajasthan news, bharatpur news
चार गौशाला में ढाई हजार गायों के लिए किया गया गौ भंडारा
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 1:02 AM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र की कामवन जीव सेवा समिति और जीव कल्याण समिति जुरहरा के संयुक्त तत्वावधान में कामां क्षेत्र की चार गौशालाओं पर करीब ढाई हजार गायों के लिए गौ भंडारा कर एक सराहनीय पहल की गई.

चार गौशाला में ढाई हजार गायों के लिए किया गया गौ भंडारा

गौ सेवा समिति जुरहरा के सुरेंद्र जंगम ने बताया कि श्राद्ध अमावस्या पर सनातन संस्कृति के अनुसार अपने पितरों के लिए ब्राह्मण को भोज कराते हैं. जिससे उनके ऊपर पितरों की दया बनी रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्यों ने श्राद्ध अमावस्या पर ब्राह्मण भोज नहीं करा कर इस बार गौशाला में रहने वाली गायों के लिए गौ भंडारा किया गया. जिसमें 23 क्विंटल गेहूं का दलिया, 8 क्विटल गुड, 4 क्विटल मेथी, 2 क्विटल चना की चूरी, 2 क्विंटल बिनोला से भंडारा तैयार किया गया.

गौ भंडारा के अलावा श्री कृष्ण गौशाला भोजन थाली, कावड़िया गौशाला विमल कुंड कामां, बाबा भंडारी गौशाला कामां, गायों के लिए तैयार की गई खाद सामग्री को वितरित किया गया. गौ सेवा समिति के श्याम बाबू खंडेलवाल, घनश्याम पांचाल, निरंजन शर्मा, श्री राम गर्ग, हेतराम पटवारी, चतुर्भुज शर्मा, कमल कपूर, वेद प्रकाश साहू, अजय शर्मा विपिन गोयल, सहित सैकड़ों की गौ सेवा समिति के महिला पुरुष मौजूद थे.

पढ़ें- भरतपुर : SP कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह करने की कोशिश

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार ब्राह्मणों ने श्रद्धा पक्ष पर भोजन नहीं किया, जिसके चलते कामवन जीव सेवा समिति और गौ सेवा समिति जुरहरा की ओर से संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया गया कि इस बार गौशाला पर गौ भंडारे का आयोजन किया जाए. सभी की सहमति से ये निर्णय लेकर जन सहयोग से सराहनीय पहल करते हुए गौ भंडारा किया गया और चार गौशालाओं पर करीब ढाई हजार गौवंशों को भोजन तैयार कर भोजन कराया गया.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र की कामवन जीव सेवा समिति और जीव कल्याण समिति जुरहरा के संयुक्त तत्वावधान में कामां क्षेत्र की चार गौशालाओं पर करीब ढाई हजार गायों के लिए गौ भंडारा कर एक सराहनीय पहल की गई.

चार गौशाला में ढाई हजार गायों के लिए किया गया गौ भंडारा

गौ सेवा समिति जुरहरा के सुरेंद्र जंगम ने बताया कि श्राद्ध अमावस्या पर सनातन संस्कृति के अनुसार अपने पितरों के लिए ब्राह्मण को भोज कराते हैं. जिससे उनके ऊपर पितरों की दया बनी रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्यों ने श्राद्ध अमावस्या पर ब्राह्मण भोज नहीं करा कर इस बार गौशाला में रहने वाली गायों के लिए गौ भंडारा किया गया. जिसमें 23 क्विंटल गेहूं का दलिया, 8 क्विटल गुड, 4 क्विटल मेथी, 2 क्विटल चना की चूरी, 2 क्विंटल बिनोला से भंडारा तैयार किया गया.

गौ भंडारा के अलावा श्री कृष्ण गौशाला भोजन थाली, कावड़िया गौशाला विमल कुंड कामां, बाबा भंडारी गौशाला कामां, गायों के लिए तैयार की गई खाद सामग्री को वितरित किया गया. गौ सेवा समिति के श्याम बाबू खंडेलवाल, घनश्याम पांचाल, निरंजन शर्मा, श्री राम गर्ग, हेतराम पटवारी, चतुर्भुज शर्मा, कमल कपूर, वेद प्रकाश साहू, अजय शर्मा विपिन गोयल, सहित सैकड़ों की गौ सेवा समिति के महिला पुरुष मौजूद थे.

पढ़ें- भरतपुर : SP कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह करने की कोशिश

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार ब्राह्मणों ने श्रद्धा पक्ष पर भोजन नहीं किया, जिसके चलते कामवन जीव सेवा समिति और गौ सेवा समिति जुरहरा की ओर से संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया गया कि इस बार गौशाला पर गौ भंडारे का आयोजन किया जाए. सभी की सहमति से ये निर्णय लेकर जन सहयोग से सराहनीय पहल करते हुए गौ भंडारा किया गया और चार गौशालाओं पर करीब ढाई हजार गौवंशों को भोजन तैयार कर भोजन कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.