ETV Bharat / state

पटवारी परीक्षाः नकल गिरोह के 11 लोग गिरफ्तार....12-12 लाख रुपए में पास कराने की दी थी गारंटी - भरतपुर न्यूज

पटवारी परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे नकल गिरोह का भरतपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 11 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ जारी है.

copying gang caught in Bharatpur, Patwari Recruitment Exam 2021
भरतपुर में नकल गिरोह गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 10:20 PM IST

भरतपुर. राज्य में शनिवार को आयोजित पटवारी परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करते नकल गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. परीक्षा के दौरान भरतपुर पुलिस ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे स्थित ऊंचा नगला और नगर में नदबई रोड पर कार्रवाई करके नकल गिरोह से जुड़े 11 लोगों को पकड़ा है.

पुलिस का दावा है कि इनके पास पटवार परीक्षा से संबंधित हस्तलिखित पेपर और उत्तर तालिकाएं मिली हैं. पकड़े गए अभ्यर्थियों ने पूछताछ में बताया कि भरतपुर के वैर में नावर गांव निवासी भीकम गुर्जर ने 12-12 लाख रुपए लेकर इन अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा के कुछ प्रश्न हल करवाकर यही सवाल परीक्षा में आने की गारंटी दी थी.

भरतपुर में नकल गिरोह गिरफ्तार

सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को 22- 23 अक्टूबर की रात 2 बजे सूचना मिली थी कि आगरा की ओर से एक कार में कुछ लोग पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लेकर आ रहे हैं और अलवर जाएंगे. सूचना पर पुलिस ने ऊंचा नगला से 5 और नगर में नदबई रोड से 6 जनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके साथ एक वेन चालक को भी पकड़ा है. इन अभ्यर्थियों के पास पटवारी परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड, पेपर और उसकी उत्तर तालिका मिली हैं.

यह भी पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते डमी कैंडिडेट पकड़ाया, अंडरवियर में छिपा रखी थी डिवाइस

पुलिस के अनुसार आगरा की ओर से आ रहे 5 जनों को जैसे ही ऊंचा नगला पर पकड़ा गया, उन्होंने दूसरी कार में उनके 6 अन्य साथी नगर होते हुए अलवर जाने की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराई और नगर पुलिस ने उन्हें भी नदबई रोड पर पकड़ लिया

आगरा में हल कराया पेपर

अभ्यर्थियों ने बताया कि नकल गिरोह का मास्टर माइंड वैर के हसामडा का रहने वाला जितेंद्र गुर्जर है. वह खुद पटवारी परीक्षा का अभ्यर्थी है. उसी ने अन्य अभ्यर्थियों को बताया कि नावर वैर का भीकम सिंह परीक्षा में पास कराने के लिए प्रश्न पत्र हल करवाता है. इसके लिए प्रति अभ्यर्थी 12 लाख खर्च होंगे. इस पर सभी 10 अभ्यर्थियों ने जितेंद्र को पैसे, चैक और अन्य दस्तावेज दे दिए. वही उन्हें कार में आगरा रवि के पास लेकर गया था. वहां एक व्यक्ति ने कुछ सवाल हल करवाए थे.

यह भी पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते डमी कैंडिडेट पकड़ाया, अंडरवियर में छिपा रखी थी डिवाइस

पुलिस ने इन्हें पकड़ा

पकड़े गए लोगों में टैक्सी मालिक-चालक राजीव शर्मा, त्रिलोक शर्मा निवासी श्रीनगर (रुदावल), अभ्यर्थी प्रदीप सिंह निवासी कमालपुरा (भुसावर), इंद्रजीत सिंह गुर्जर निवासी खरैरा (उच्चैन), अरुण सिंह जाट निवासी बिजवारी (भुसावर), त्रिलोक सिंह गुर्जर निवासी सरसैना (वैर) को पकड़ा है. इसी प्रकार मनीषा देवी गुर्जर निवासी खरैरा (उच्चैन), विष्णु गुर्जर निवासी सिंघाड़ा (रुदावल), जितेंद्र सिंह निवासी नावर (वैर), पिंटू कुमार गुर्जर निवासी नयागांव (बयाना), राजेश कुमार धाकड़ निवासी ब्रह्मवाद (रुदावल), जितेंद्र कुमार गुर्जर निवासी भीतरवाड़ी (बयाना) और शुभम वैश्य निवासी पुराना बस स्टैंड वैर व कार का ड्राइवर सोनू को पकड़ा है.

भरतपुर. राज्य में शनिवार को आयोजित पटवारी परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करते नकल गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. परीक्षा के दौरान भरतपुर पुलिस ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे स्थित ऊंचा नगला और नगर में नदबई रोड पर कार्रवाई करके नकल गिरोह से जुड़े 11 लोगों को पकड़ा है.

पुलिस का दावा है कि इनके पास पटवार परीक्षा से संबंधित हस्तलिखित पेपर और उत्तर तालिकाएं मिली हैं. पकड़े गए अभ्यर्थियों ने पूछताछ में बताया कि भरतपुर के वैर में नावर गांव निवासी भीकम गुर्जर ने 12-12 लाख रुपए लेकर इन अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा के कुछ प्रश्न हल करवाकर यही सवाल परीक्षा में आने की गारंटी दी थी.

भरतपुर में नकल गिरोह गिरफ्तार

सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को 22- 23 अक्टूबर की रात 2 बजे सूचना मिली थी कि आगरा की ओर से एक कार में कुछ लोग पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लेकर आ रहे हैं और अलवर जाएंगे. सूचना पर पुलिस ने ऊंचा नगला से 5 और नगर में नदबई रोड से 6 जनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके साथ एक वेन चालक को भी पकड़ा है. इन अभ्यर्थियों के पास पटवारी परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड, पेपर और उसकी उत्तर तालिका मिली हैं.

यह भी पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते डमी कैंडिडेट पकड़ाया, अंडरवियर में छिपा रखी थी डिवाइस

पुलिस के अनुसार आगरा की ओर से आ रहे 5 जनों को जैसे ही ऊंचा नगला पर पकड़ा गया, उन्होंने दूसरी कार में उनके 6 अन्य साथी नगर होते हुए अलवर जाने की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराई और नगर पुलिस ने उन्हें भी नदबई रोड पर पकड़ लिया

आगरा में हल कराया पेपर

अभ्यर्थियों ने बताया कि नकल गिरोह का मास्टर माइंड वैर के हसामडा का रहने वाला जितेंद्र गुर्जर है. वह खुद पटवारी परीक्षा का अभ्यर्थी है. उसी ने अन्य अभ्यर्थियों को बताया कि नावर वैर का भीकम सिंह परीक्षा में पास कराने के लिए प्रश्न पत्र हल करवाता है. इसके लिए प्रति अभ्यर्थी 12 लाख खर्च होंगे. इस पर सभी 10 अभ्यर्थियों ने जितेंद्र को पैसे, चैक और अन्य दस्तावेज दे दिए. वही उन्हें कार में आगरा रवि के पास लेकर गया था. वहां एक व्यक्ति ने कुछ सवाल हल करवाए थे.

यह भी पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते डमी कैंडिडेट पकड़ाया, अंडरवियर में छिपा रखी थी डिवाइस

पुलिस ने इन्हें पकड़ा

पकड़े गए लोगों में टैक्सी मालिक-चालक राजीव शर्मा, त्रिलोक शर्मा निवासी श्रीनगर (रुदावल), अभ्यर्थी प्रदीप सिंह निवासी कमालपुरा (भुसावर), इंद्रजीत सिंह गुर्जर निवासी खरैरा (उच्चैन), अरुण सिंह जाट निवासी बिजवारी (भुसावर), त्रिलोक सिंह गुर्जर निवासी सरसैना (वैर) को पकड़ा है. इसी प्रकार मनीषा देवी गुर्जर निवासी खरैरा (उच्चैन), विष्णु गुर्जर निवासी सिंघाड़ा (रुदावल), जितेंद्र सिंह निवासी नावर (वैर), पिंटू कुमार गुर्जर निवासी नयागांव (बयाना), राजेश कुमार धाकड़ निवासी ब्रह्मवाद (रुदावल), जितेंद्र कुमार गुर्जर निवासी भीतरवाड़ी (बयाना) और शुभम वैश्य निवासी पुराना बस स्टैंड वैर व कार का ड्राइवर सोनू को पकड़ा है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.