ETV Bharat / state

मूर्ति पॉलिटिक्सः मंत्री विश्वेंद्र व विधायक ने बताई कहां लगेगी महाराजा सूरजमल और अंबेडकर की प्रतिमा, कुछ असंतुष्ट लोगों ने लगाई आग - Rajasthan Latest News

भरतपुर के नदबई क्षेत्र में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले (Controversy over installation of statue) रहा है.

Controversy over installation of statue
Controversy over installation of statue
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:09 PM IST

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

भरतपुर. जिले के नदबई क्षेत्र में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले को लेकर विवाद जारी है. बुधवार देर शाम पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने एक साथ प्रेस वार्ता आयोजित की. इसमें बताया कि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा कुम्हेर रोड बाईपास चौराहा, डेहरा मोड़ पुलिस चौकी के पास सार्वजनिक स्थल पर और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बैलारा बाईपास चौराहे पर लगाई जाएगी. इस पर सभी की सहमति बन गई है और प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. वहीं, रात में इस निर्णय से कुछ असंतुष्ट लोगों ने बैलारा चौराहा पर आग लगा दी. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाकर रास्ता साफ कराया.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने क्षेत्र के सभी लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर खुद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि तीनों महापुरुषों की मूर्तियां लग रही हैं. इसमें दलगत राजनीति न करके उससे ऊपर उठकर के कार्य करना चाहिए. मंत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को बैलारा बाईपास चौराहे पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण होगा. उससे पहले डेहरा मोड़ पर भगवान परशुराम और महाराजा सूरजमल की मूर्तियों की पट्टियों का भूमि पूजन होगा.

उधर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल ने बुधवार को डेहरा मोड़ पुलिस चौकी के पास सार्वजनिक भूमि पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाए जाने का आदेश भी जारी कर दिया. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासी आपसी सौहार्द बनाए रखें. भारतीय जनता पार्टी की जातीय दंगा कराने की पूरी कोशिश है, उसको हम किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक कार्यक्रम होना चाहिए. हम सभी महापुरुषों को नमन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे, मैं खुद कार्यक्रम में मौजूद रहूंगा.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Bomb Blast Case: पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए BJP कल सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगी SLP, तैयारी पूरी

वहीं, नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा कि 14 अप्रैल को बैलारा बाईपास चौराहे पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. उसके बाद 22 अप्रैल को नदबई के नगर रोड पर भगवान परशुराम की मूर्ति और 30 अप्रैल को डेहरा मोड़ पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।.प्रेसवार्ता में बताया कि इसके साथ ही डेहरा मोड़ के साथ ही कुम्हेर रोड बाईपास चौराहे पर भी महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से क्षेत्रवासी महाराजा सूरजमल की मूर्ति को लगाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. क्षेत्रवासियों की मांग थी कि महाराजा सूरजमल की मूर्ति डेहरा मोड़ चौराहे पर स्थापित की जाए.

Controversy over installation of statue
कुछ असंतुष्ट लोगों ने लगाई आग.

रात में लगाई आग - बैलारा बाईपास चौराहे पर डॉ .भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का विवाद बुधवार देर रात को फिर गहरा गया. बुधवार शाम को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना की प्रेस वार्ता के बाद देर रात को कुछ लोगों ने बैलारा चौराहे पर ईंधन डालकर आग लगा दी. आग लगाने से सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया. उधर सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और आग को बुझा कर रास्ता साफ कराया गया. युवक डहरा रोड पर जाम लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के निर्णय से अभी भी कुछ लोग असंतुष्ट हैं.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

भरतपुर. जिले के नदबई क्षेत्र में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले को लेकर विवाद जारी है. बुधवार देर शाम पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने एक साथ प्रेस वार्ता आयोजित की. इसमें बताया कि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा कुम्हेर रोड बाईपास चौराहा, डेहरा मोड़ पुलिस चौकी के पास सार्वजनिक स्थल पर और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बैलारा बाईपास चौराहे पर लगाई जाएगी. इस पर सभी की सहमति बन गई है और प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. वहीं, रात में इस निर्णय से कुछ असंतुष्ट लोगों ने बैलारा चौराहा पर आग लगा दी. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाकर रास्ता साफ कराया.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने क्षेत्र के सभी लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर खुद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि तीनों महापुरुषों की मूर्तियां लग रही हैं. इसमें दलगत राजनीति न करके उससे ऊपर उठकर के कार्य करना चाहिए. मंत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को बैलारा बाईपास चौराहे पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण होगा. उससे पहले डेहरा मोड़ पर भगवान परशुराम और महाराजा सूरजमल की मूर्तियों की पट्टियों का भूमि पूजन होगा.

उधर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल ने बुधवार को डेहरा मोड़ पुलिस चौकी के पास सार्वजनिक भूमि पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाए जाने का आदेश भी जारी कर दिया. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासी आपसी सौहार्द बनाए रखें. भारतीय जनता पार्टी की जातीय दंगा कराने की पूरी कोशिश है, उसको हम किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक कार्यक्रम होना चाहिए. हम सभी महापुरुषों को नमन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे, मैं खुद कार्यक्रम में मौजूद रहूंगा.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Bomb Blast Case: पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए BJP कल सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगी SLP, तैयारी पूरी

वहीं, नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा कि 14 अप्रैल को बैलारा बाईपास चौराहे पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. उसके बाद 22 अप्रैल को नदबई के नगर रोड पर भगवान परशुराम की मूर्ति और 30 अप्रैल को डेहरा मोड़ पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।.प्रेसवार्ता में बताया कि इसके साथ ही डेहरा मोड़ के साथ ही कुम्हेर रोड बाईपास चौराहे पर भी महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से क्षेत्रवासी महाराजा सूरजमल की मूर्ति को लगाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. क्षेत्रवासियों की मांग थी कि महाराजा सूरजमल की मूर्ति डेहरा मोड़ चौराहे पर स्थापित की जाए.

Controversy over installation of statue
कुछ असंतुष्ट लोगों ने लगाई आग.

रात में लगाई आग - बैलारा बाईपास चौराहे पर डॉ .भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का विवाद बुधवार देर रात को फिर गहरा गया. बुधवार शाम को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना की प्रेस वार्ता के बाद देर रात को कुछ लोगों ने बैलारा चौराहे पर ईंधन डालकर आग लगा दी. आग लगाने से सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया. उधर सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और आग को बुझा कर रास्ता साफ कराया गया. युवक डहरा रोड पर जाम लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के निर्णय से अभी भी कुछ लोग असंतुष्ट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.