ETV Bharat / state

भरतपुर : दीवार निर्माण को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 12 से ज्यादा लोग घायल - Controversy over wall construction

भरतपुर के कामां में मंगलवार को एक गांव के दो पक्षों में दीवार निर्माण को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके कारण 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना कामां थाना पुलिस को दी. फिलहाल सभी घायलों को उपचार जारी है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Two parties dispute over wall construction
दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:26 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव इंद्रौली में एक दीवार निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. कहासुनी के बाद जमकर लाठी भाटा और पथराव हुआ. दीवार निर्माण को लेकर दूसरे दिन हुए खूनी संघर्ष में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती करायाा.

दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गांव इन्द्रौली में लक्ष्मण सैनी और0 शंकर सैनी में दीवार निर्माण को लेकर विवाद हो गया था. लक्ष्मण की दीवार पर शंकर सैनी अतिक्रमण कर अपना मकान बना रहा था जब लक्ष्मण सैनी ने इसका विरोध किया तो शंकर सैनी पक्ष के लोगों ने एक राय होकर लक्ष्मण सैनी के परिवार पर हमला बोल दिया.

पढ़ें- भरतपुर : राजस्थान दिवस के अवसर पर कैदियों को जेलों से किया जाएगा रिहा

बता दें कि सोमवार देर शाम को भी इसी दीवार को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. शंकर सैनी पक्ष ने लक्ष्मण सैनी पक्ष पर हमला कर 9 लोगों को घायल कर दिया था, जिन्हें सोमवार की शाम को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज दीवार को लेकर दोबारा लाठी भाटा जंग हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जहां घायलों का उपचार कामां के राजकीय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव इंद्रौली में एक दीवार निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. कहासुनी के बाद जमकर लाठी भाटा और पथराव हुआ. दीवार निर्माण को लेकर दूसरे दिन हुए खूनी संघर्ष में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती करायाा.

दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गांव इन्द्रौली में लक्ष्मण सैनी और0 शंकर सैनी में दीवार निर्माण को लेकर विवाद हो गया था. लक्ष्मण की दीवार पर शंकर सैनी अतिक्रमण कर अपना मकान बना रहा था जब लक्ष्मण सैनी ने इसका विरोध किया तो शंकर सैनी पक्ष के लोगों ने एक राय होकर लक्ष्मण सैनी के परिवार पर हमला बोल दिया.

पढ़ें- भरतपुर : राजस्थान दिवस के अवसर पर कैदियों को जेलों से किया जाएगा रिहा

बता दें कि सोमवार देर शाम को भी इसी दीवार को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. शंकर सैनी पक्ष ने लक्ष्मण सैनी पक्ष पर हमला कर 9 लोगों को घायल कर दिया था, जिन्हें सोमवार की शाम को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज दीवार को लेकर दोबारा लाठी भाटा जंग हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जहां घायलों का उपचार कामां के राजकीय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.