कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव इंद्रौली में एक दीवार निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. कहासुनी के बाद जमकर लाठी भाटा और पथराव हुआ. दीवार निर्माण को लेकर दूसरे दिन हुए खूनी संघर्ष में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती करायाा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गांव इन्द्रौली में लक्ष्मण सैनी और0 शंकर सैनी में दीवार निर्माण को लेकर विवाद हो गया था. लक्ष्मण की दीवार पर शंकर सैनी अतिक्रमण कर अपना मकान बना रहा था जब लक्ष्मण सैनी ने इसका विरोध किया तो शंकर सैनी पक्ष के लोगों ने एक राय होकर लक्ष्मण सैनी के परिवार पर हमला बोल दिया.
पढ़ें- भरतपुर : राजस्थान दिवस के अवसर पर कैदियों को जेलों से किया जाएगा रिहा
बता दें कि सोमवार देर शाम को भी इसी दीवार को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. शंकर सैनी पक्ष ने लक्ष्मण सैनी पक्ष पर हमला कर 9 लोगों को घायल कर दिया था, जिन्हें सोमवार की शाम को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज दीवार को लेकर दोबारा लाठी भाटा जंग हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जहां घायलों का उपचार कामां के राजकीय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है.