भरतपुर. डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर सोमवार को भरतपुर के मिनी सचिवालय के सामने मंत्री भजन लाल जाटव ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई, जबकि धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के पदाधिकारियों समेत राज्य मंत्री भजन लाल जाटव भी मौजूद थे.
दरअसल, जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर जिला प्रशासन चिंतित है. खुद प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गाइडलाइन की आम लोग पालना कर रहे हैं, लेकिन खुद सरकार के ही नुमाइंदे जब सरेआम कोरोना गाइडलाइन की पालना न करें तो आमजन से उम्मीदें कैसे कर सकते हैं. विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बेहद वृद्धि कर दी है. जिससे आमजन आहत है और उसकी वजह से महंगाई बढ़ती जा रही है.
पढ़ेंः दौसा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर बोला हमला
इसलिए सरकार को जल्दी ही इस महंगाई पर काबू करना चाहिए. जिससे आमजन को राहत मिल सके. खासकर किसान जिसे अपनी फसल को तैयार करने के लिए डीजल की जरुरत होती है, उसके लिए डीजल की बढ़ती कीमत कृषि पर विपरीत प्रभाव डालेंगी.
टोंक में भी तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में सोमवार को टोंक जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.