कामां (भरतपुर). दुनिया भर के लिए कोरोना एक संवेदनशील विषय है. इसी के चलते कोरोना के विषय में भ्रांतिया फैलाने वाले पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. हाल ही में पुलिस ने एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संक्रमण से लेकर भ्रांति फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उस व्यक्ति को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया. जहां उसे एक वर्ष के लिए न्यायालय द्वारा पाबंद किया गया है.
कामां थाना अधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लोग डाउन चल रहा है. प्रशासन लगातार लोग डाउन की पालना कर आ रहा है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रहा है. लेकिन कामां क्षेत्र के मोहम्मद जाबिर निवासी घाटमीका हाल निवासी लुहेसर ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भ्रांति फैलाई गई थी. जिसके चलते पुलिस ने कानूनी धाराओं में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर कामां के उपखंड न्यायालय में पेश किया था. जहां से उसे एक साल के लिए पाबंद कर जमानत पर रिहा किया गया.
ये पढ़ें- भरतपुर में कोरोना महामारी के खिलाफ सुमन की पहल, ग्रामीणों को फ्री में बांट रही मास्क
इसी के साथ उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्ति की भी पुलिस जांच कर रही है. जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.