भरतपुर. राज्य सरकार ने अगस्त माह में गरीब और बेसहारा लोगों के खाने का ध्यान रखते हुए इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था. इसमें भरतपुर जिले में 11 इंदिरा रसोई शुरू की गई थी, जिसमें से भरतपुर नगर निगम में 5 इंदिरा रसोई चल रही है. आज जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल ने जिला आरबीएम अस्पताल की इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया और वहां पर खाना खाया. कलेक्टर ने खाना खाने के बाद बताया कि राज्य सरकार की ओर से यह पहल शुरू की गई थी. उसको ध्यान में रखते हुए इंदिरा रसोई में अच्छी गुणवत्ता का खाना मिल रहा है. इसके अलावा जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त ने वहां खाना खा रहे लोगों से बात की.
जिला कलेक्टर ने बताया कि साल 2020 में राज्य सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था. राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य था कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. इसके लिए 8 रुपए में लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. यहां पर खाना खाने वाले लोगों से बात भी की गई. कोई भी व्यक्ति इंदिरा रसोई में अपने परिवार के साथ 8 रुपए में थाली खाना खा सकते हैं. इंदिरा रसोई संचालकों का कहना है कि अभी इंद्रा रसोई के बारे में लोगों को जानकारी कम है, इसके लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा! आंसू बहाने को मजबूर नैनाराम के नयन, मजदूर को मिला 43 लाख टैक्स चुकाने का नोटिस
इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी अवसर पर इंदिरा रसोई में मिलने वाले खाने को अपनी तरफ से भी दे सकता है. इसके तहत आने वाले लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाता है. नगर निगम में चलने वाली इंदिरा रसोई में सुबह शाम 300-300 थाली और तहसीलों में 150-150 थाली लोगों को उपलब्ध करवाई जाती है. राज्य सरकार ने अगस्त माह में गरीब और बेसहारा लोगों के खाने का ध्यान रखते हुए इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था. इसमें भरतपुर जिले में 11 इंदिरा रसोई शुरू की गई थी. इसमें से भरतपुर नगर निगम में 5 इंदिरा रसोई चल रही है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल ने जिला आरबीएम अस्प्ताल की इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया.