भरतपुर. शहर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में गुरुवार से 2 दिन तक मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भरतपुर पहुंच कर फेयर का उद्घाटन करेंगे. मेगा जॉब फेयर में 64 कंपनियां अपनी स्टॉल लगाएंगी और जिले के 18 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी. मेगा जॉब फेयर के लिए जिले के 23 हजार युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है.
जिला रोजगार अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि 23 और 24 मार्च को आयोजित मेगा जॉब फेयर में 64 कंपनियों की स्टॉल लगेंगी. इसके लिए बीते कई दिनों से जिले के बेरोजगार युवाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है. अब तक जिले के 23 हजार से अधिक युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन आगे भी जारी रहेगा और मेगा जॉब फेयर में आने वाले युवा भी मौके पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे उद्घाटन : मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन करने के लिए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत सुबह साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर से एमएसजे कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत करीब 2 घंटे तक भरतपुर रहेंगे और उसके बाद दोपहर डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर रवाना हो जाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि डीग को जिला बनाने के उपलक्ष में डीग क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भरतपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताएंगे.
पढ़ें : Mega Job Fair in Bharatpur: 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, 23 को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार : राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि मेले में 64 कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे इनमें से कई कंपनियां तो ऐसी है जो युवाओं को 30 लाख रुपए सालाना तक के पैकेज पर रोजगार देंगी. डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि मेगा फेयर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जिले के सभी विधायक मौजूद रहेंगे.
मेगा जॉब फेयर में अमधाने प्राइवेट लिमिटेड 3400 पदों पर, बारबेक्यू नेशनल हॉस्पिटल 1000 पदों पर, साईफ्यूचर इंडिया 1013 पदों पर, ओम एंटरप्राइजेज 1050 पदों पर, स्किल एंड स्किल्ड एम्प्लॉयमेंट आर्गेनाइजेशन 2000 पदों पर भर्ती करेंगी. सभी 64 कंपनियां करीब 18 हजार पदों पर भर्ती करेंगी.