कामां (भरतपुर). उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद प्रदेश के भरतपुर जिले स्थित कामां क्षेत्र के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिका के परिजनों ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. परिजनों ने बालिका का अपहरण कर ले जाने वाले तीन युवकों के खिलाफ कैथवाड़ा थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बालिका के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि बुधवार दोपहर को मौसम पुत्र रज्जन, इन्नस पुत्र काला खांं, सोली थाना कैथवाड़ा और रहीस निवासी सुकेती नाम के तीन युवक उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गए. तीनों ने सामूहिक रुप से बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका का मेडिकल कराया गया.
ये था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार आरोपी तीनों युवक बुधवार दोपहर को बालिका का अपहरण कर मोटरसाइकिल पर ले गए थे. आगे जाकर उन्होंने मोटरसाइकिल पहाड़ों में चढ़ा दी थी, जहां पर बाइक का टायर पंचर हो गया. इस पर उनमें से दो युवक टायर का पंचर लगवाने गांव में आ गए थे. जबकि एक वहीं पर रुक गया था. वहीं से कुछ दूरी पर पहाड़ में महिलाएं लकड़ियां काट रहीं थीं. उन महिलाओं को देखकर बालिका भागकर उन महिलाओं के पास चली गई और रोने लगी.
ये पढ़ें: सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार
इस पर महिलाओं को शक हुआ एवं उन्होंने आसपास से लोगों को वहां बुला लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उस युवक की जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद बालिका के परिजन और कैथवाडा पुलिस को सूचना दी गई. इस पर बालिका के परिजन और कैथवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. बालिका को कैथवाड़ा थाने लाया गया. वहीं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी मदनलाल जैफ ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा के सुपरविजन में मुख्य वांछित मुलजिम इन्नस उर्फ सुबेदीन पुत्र काला खां को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा. यह युवक इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है. जिसका प्रकरण सीकरी थाने में दर्ज है. उस मामले में उक्त आरोपी का चालान भी किया गया था. प्रकरण में अन्य आरोपियों के बारे में अभी अनुसंधान जारी है.