भरतपुर. आगामी वर्ष में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ भरतपुर (BSP central coordinator in Bharatpur) आए और बसपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की. डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि राजस्थान के आगामी चुनाव में बसपा के 25 से 30 विधायक जीतेंगे और किसी भी पार्टी की कुव्वत नहीं होगी कि विधायकों को तोड़ ले.
डॉ सिद्धार्थ ने तो यहां तक दावा किया है कि भाजपा और कांग्रेस में बसपा को समर्थन देने के लिए होड़ लगेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं जिसके विधायक या सांसद पार्टी छोड़कर किसी अन्य पार्टी में नहीं गए हों. पिछले चुनावों में हमारे विधायक पार्टी छोड़कर इसलिए चले गए थे, क्योंकि हम इतनी बड़ी ताकत के साथ उभरकर नहीं पाए थे. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा बैलेंस ऑफ पॉवर होगी. बसपा के करीब 25 से 30 विधायक जीतकर आएंगे. उसके बाद किसी भी पार्टी की कुव्वत नहीं होगी कि हमारे विधायकों को तोड़ ले.
पढ़ें: बसपा से कांग्रेस में आए गहलोत समर्थकों का U turn, शुरू की पायलट की तारीफ
उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनावों में बसपा की स्थिति को लेकर डॉ अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में समीकरण अलग तरह के थे. वहां के दलित वर्ग और अन्य छोटे वर्गों के वोट एक तरफ चले गए. डॉ अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. केंद्र की भाजपा सरकार के राज में देश में महंगाई बढ़ी है. इसलिए आगामी चुनावों में ना केवल राजस्थान में बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और संसद तक जनता बहन मायावती पर विश्वास जताएगी. क्योंकि जो मायावती, उत्तर प्रदेश में चार-चार बार सफल सरकार चला सकती है, वह देश भी चला सकती है.