डीग (भरतपुर). सदर थाना क्षेत्र के सामई कौथरा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में सड़क किनारे 3 मई को एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी. जिसे पुलिस ने शिनाख्तगी के लिए डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. शनिवार को शव की पहचान (Identification of girl body) नेहा निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने युवती के शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
मृतका नेहा के पिता महेंद्र जाटव निवासी (मथुरा) ने बताया कि उसकी बेटी अपनी मां के साथ राया में शादी समारोह में गई थी. 29 अप्रैल को वापसी में मथुरा के टाउनशिप चौराहे पर मां पानी की बोतल लेने गई, लेकिन नेहा को वहीं छोड़ गई. लौटने पर नेहा वहां से गायब मिली. उन्होंने बताया कि वह रिश्तेदार को डीग में देखने आया था. जहां यह खबर मिली. पिता ने बेटी के शव की पहचान कपड़े व सैन्डिल से की. बता दें कि सदर थाना अधिकारी सीआई गणपत राम ने 3 मई को भरतपुर जिले के थानों के साथ निकटवर्ती यूपी के मथुरा व आगरा के एसपी को अज्ञात युवती के फोटो व वीडियो बनाकर डाले थे. जिसकी शनिवार को नेहा निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश के रूप में शिनाख्त हुई है.