ETV Bharat / state

सरकार उल्टी गिनती करना शुरू कर दे, कांग्रेस का वापस आना मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा- राजेंद्र राठौड़ - Rajasthan Hindi news

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान में अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गहलोत (Rajendra Rathore Targets Gehlot Govt) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार उल्टी गिनती करना शुरू कर दे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार का रिपीट होना मुंगेरीलाल के हसीन सपने मात्र है.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 9:32 PM IST

भरतपुर. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ सोमवार को भरतपुर पहुंचे. यहां वे भाजपा की जनाक्रोश यात्रा (Rajendra Rathore Targets Gehlot Govt) में शामिल हुए. इस दौरान राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने को केवल कल्पना मात्र बताया.

पूर्वी राजस्थान ही इस सरकार का अंत करेगा : सीएम अशोक गहलोत के बयान कि मैं देते-देते नहीं थकूंगा, विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, इस पर राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि यदि वो ये कहते कि उनकी सरपरस्ती में विधायक भ्रष्टाचार करते-करते नहीं थकेंगे तो मैं मान लेता. इनकी एक भी योजना धरातल पर नहीं है. जन घोषणा पत्र में किए गए सभी वादे धूल-धूसरित साबित हो रहे हैं.

पढ़ें. सीएम गहलोत की घोषणा को राठौड़ ने बताया सियासी झुनझुना, कहा- खिसकते जनाधार को बचाने की हो रही नाकाम कोशिश

राठौड़ ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सरकार चुनावी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. जिस पूर्वी राजस्थान ने इस सरकार को लाने में भूमिका निभाई थी, वही सरकार का अंत करेगा. पूर्वी राजस्थान भाजपा को प्रचंड बहुमत देगा. राठौड़ ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में पुलिस की सरपरस्ती में गैंगस्टर काम कर रहे हैं. सरेआम हत्याएं हो रही हैं. डकैतियां हो रही हैं. थाने और कचहरियों की नीलामी (Crimes in Rajasthan) लगी हुई है. ऐसे समय में वापस सरकार आना मुंगेरीलाल के सपने मात्र है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीएफआई और सिमी जैसे संगठन पैर पसार (PFI In Rajasthan) चुके हैं. पूरे देश में पीएफआई ने पहली रैली कोटा में की. खुद सीएम अशोक गहलोत ने पीएफआई को कोटा में रैली निकालने की अनुमति दी थी. यहां का गुप्तचर विभाग फेल हो चुका है. उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या के तार निश्चित रूप से विदेश में बैठे आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं. ये सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई में जिस तरह का अमानक खाना परोसा जा रहा है, झूठी एंट्री करा के अनुदान उठाया जा रहा है. भरतपुर में तो मुख्यमंत्री के नाम पर एक ही दिन में 11 बार भोजन हो रहा है. इससे सिद्ध होता है कि ये सारी बातें धन कूटने का माध्यम हैं.

भरतपुर. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ सोमवार को भरतपुर पहुंचे. यहां वे भाजपा की जनाक्रोश यात्रा (Rajendra Rathore Targets Gehlot Govt) में शामिल हुए. इस दौरान राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने को केवल कल्पना मात्र बताया.

पूर्वी राजस्थान ही इस सरकार का अंत करेगा : सीएम अशोक गहलोत के बयान कि मैं देते-देते नहीं थकूंगा, विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, इस पर राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि यदि वो ये कहते कि उनकी सरपरस्ती में विधायक भ्रष्टाचार करते-करते नहीं थकेंगे तो मैं मान लेता. इनकी एक भी योजना धरातल पर नहीं है. जन घोषणा पत्र में किए गए सभी वादे धूल-धूसरित साबित हो रहे हैं.

पढ़ें. सीएम गहलोत की घोषणा को राठौड़ ने बताया सियासी झुनझुना, कहा- खिसकते जनाधार को बचाने की हो रही नाकाम कोशिश

राठौड़ ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सरकार चुनावी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. जिस पूर्वी राजस्थान ने इस सरकार को लाने में भूमिका निभाई थी, वही सरकार का अंत करेगा. पूर्वी राजस्थान भाजपा को प्रचंड बहुमत देगा. राठौड़ ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में पुलिस की सरपरस्ती में गैंगस्टर काम कर रहे हैं. सरेआम हत्याएं हो रही हैं. डकैतियां हो रही हैं. थाने और कचहरियों की नीलामी (Crimes in Rajasthan) लगी हुई है. ऐसे समय में वापस सरकार आना मुंगेरीलाल के सपने मात्र है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीएफआई और सिमी जैसे संगठन पैर पसार (PFI In Rajasthan) चुके हैं. पूरे देश में पीएफआई ने पहली रैली कोटा में की. खुद सीएम अशोक गहलोत ने पीएफआई को कोटा में रैली निकालने की अनुमति दी थी. यहां का गुप्तचर विभाग फेल हो चुका है. उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या के तार निश्चित रूप से विदेश में बैठे आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं. ये सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई में जिस तरह का अमानक खाना परोसा जा रहा है, झूठी एंट्री करा के अनुदान उठाया जा रहा है. भरतपुर में तो मुख्यमंत्री के नाम पर एक ही दिन में 11 बार भोजन हो रहा है. इससे सिद्ध होता है कि ये सारी बातें धन कूटने का माध्यम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.