भरतपुर. जिले के मेयर अभिजीत और निगम आयुक्त में क्षेत्राधिकार को लेकर आपसी जंग चल रही है. जिसके चलते नगर निगम का सारा कामकाज अटका हुआ है. इतना ही नहीं निगम के कर्मचारी भी कुर्सी पर बैठकर अपनी मनमानी चला रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी के पार्षद सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बीजेपी के पार्षदों ने मेयर और निगम आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर निगम की हालात बद से बत्तर होती जा रही है. साथ ही उनका कहना है कि नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बने तकरीबन 1 साल होने को है लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक सिर्फ दो बैठक आयोजित हुई है.
वहीं दूसरी ओर निगम आयुक्त और निगम के मेयर में क्षेत्राधिकार को लेकर जंग चल रहा है जिसके चलते पार्षदों की सुनवाई नहीं हो रही है. अगर पार्षद किसी समस्या को लेकर निगम में जाते हैं तो न तो कोई अधिकारी पार्षद की बात सुनता है और नाहीं कोई कर्मचारी.
पढ़ें: अजमेर : चिन्मयी गोपाल के खिलाफ जांच के आदेश...अमृत योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप
बता दें कि अगले महीने दीवाली का त्यौहार आने वाला है इसके बावजूद शहर अंधेरे में डूबा हुआ है. साथ ही सीवरेज के कारण सड़कें खुदी हुई हैं लेकिन निगम के अधिकारी भरतपुर के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.