भरतपुर. जिले में भाजपा नेताओं ने भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है, वह पहले IRS अधिकारी था.
ऐसे में भाजपा नेता डॉ. शैलेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव जब आईआरएस था. उस समय उसने भ्रष्टाचार किए थे. बाद में उसने अपने समुदाय के लोगों से हॉस्टल बनवाने के लिए चंदे के रुप में रुपए इकट्ठा किए और उसे हड़प लिए.
सिंह ने कहा कि अभिजीत ने अपनी नौकरी के दौरान घोटाला कर रुपए कमाए. फिर सेवानिवृत्त के बाद रुपए देकर कांग्रेस से टिकट खरीदा है. उन्होंने कहा कि जिले की जनता सब समझ चुकी है कि जो भ्रष्टाचार कर रुपए कमाए हैं. वह धोखाधड़ी कर सकता है. उसके ऊपर यह भी आरोपी है कि वह जयपुर स्थित कॉलेज में पढ़ाई करता था, उसने वहां घोटाला किया और मामला दर्ज होने के बाद वह जेल भी गया था.